sonam kapoor delhi bungalow: सोनम कपूर के पास सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दिल्ली और लंदन में भी आलीशान घर हैं। सोनम ज्यादातर अपने पति और बेटे के साथ लंदन वाले घर में ही रहती हैं, लेकिन जब भी एक्ट्रेस भारत आती हैं, तो वो मुंबई और दिल्ली दोनों जगह जाती हैं। आपको बता दें कि आनंद आहूजा के माता-पिता हरीश और प्रिया आहूजा उनके दिल्ली वाले घर में रहते हैं। ऐसे में बी-टाउन का ये कपल अक्सर अपने परिवार से मिलने यहां आता रहता है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला घर वहां के सबसे पॉश और खास इलाकों में से एक पृथ्वीराज रोड पर स्थित है, जो 3170 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
बेहद आलीशान है दिल्ली वाला घर
सोनम कपूर का दिल्ली वाला घर बेहद आलीशान है, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने बेटे वायु के जन्मदिन के मौके पर दिखाई थी। एक्ट्रेस के घर के सामने एक बड़ा सा गार्डन है, जहां आराम से बैठा जा सकता है। इसके अलावा एक्ट्रेस के घर के अंदर आधुनिक लकड़ी का फर्नीचर बना हुआ है। दीवारों पर बेहतरीन पेंटिंग और तस्वीरें लगी हुई हैं। इतना ही नहीं, घर में नीचे से ऊपर की छत तक खिड़कियां हैं, जो इनडोर और आउटडोर स्पेस के बीच सहजता का एहसास कराती हैं। लिविंग और मास्टर बेडरूम बेहद खास हैं घर का लिविंग एरिया इसकी कांच और लकड़ी की छत से बना है।
तस्वीरें शेयर करती रहती हैं सोनम
सोनम और उनकी सास प्रिया आहूजा अक्सर इस जगह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जहां छत का डिजाइन तस्वीरों में रॉयल टच जोड़ता है। लिविंग रूम आरामदायक, स्टाइलिश और व्यक्तित्व से भरपूर है। वहीं, छत से लटकता बड़ा और खूबसूरत झूमर इस जगह को और भी आकर्षक बनाता है।
कितनी है घर की कीमत
वहीं, सोनम कपूर ने कई बार अपने बेडरूम की तस्वीरें भी शेयर की हैं, उनके मास्टर बेडरूम में एक बड़ा लोहे का बेड है और इसके अलावा बेडरूम में छोटे-छोटे लकड़ी के फर्नीचर भी हैं। सोनम को किताबें पढ़ना भी पसंद है, इसलिए उन्होंने अपने घर में एक लाइब्रेरी भी बनवाई है। आपको बता दें कि दिल्ली में सोनम और आनंद के इस घर की कीमत 173 करोड़ रुपये है।