Home > व्यापार > PM Kisan’s 21th Installment: इस ID के बिना UP के किसानों के खाते में नहीं आएगी 21वीं किस्त, सरकार का बड़ा एलान

PM Kisan’s 21th Installment: इस ID के बिना UP के किसानों के खाते में नहीं आएगी 21वीं किस्त, सरकार का बड़ा एलान

Farmer ID: उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रवींद्र ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि केवल किसान पहचान पत्र से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 30, 2025 2:11:53 PM IST



Farmer ID: अगर आप एक किसान हैं और आपके पास किसान पहचान पत्र (Farmer ID) नहीं है तो आप सरकार के कई योजनाओं के लाभ से से वंचित किया जा सकता है.उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर फरमान जारी किया है. जिसमे ये बात साफ किया गया है कि बिना किसान पहचान पत्र के न तो सब्सिडी वाली खाद-बीज मिलेगी और न ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि आपके खाते में आएगी.उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रवींद्र ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि केवल किसान पहचान पत्र से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

UP में 1,50,69,897 Farmer ID किए गए जारी 

सचिव रवींद्र बताया कि राज्य में किसानों को कृषि पहचान पत्र प्रदान करने के लिए भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत किसान पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 1,50,69,897 (57%) किसान पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं. हालाँकि, बड़ी संख्या में किसानों ने अभी भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है.

Farmer ID के लिए चलाया गया विशेष अभियान

प्रमुख सचिव की माने तो मुख्य सचिव के निर्देशन में 16 अक्टूबर, 2025 से किसान पहचान पत्र बनाने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गांवों में शिविर लगाकर किसान पहचान पत्र जारी कर रही हैं. 

Farmer ID कैसे बनावाएं ? 

उत्तर प्रदेश सरकार किसान पहचान पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर लगा रही है. आप अपने नजदीकी गाँव में एक शिविर में यह कार्य करवा सकते हैं. आपको अपना आधार कार्ड और खेती से संबंधित दस्तावेज़ लाने होंगे. आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

Farmer ID ऑनलाइन कैसे बनवाएं ? 

  • सबसे पहले, अपने राज्य के Agristack Portal पर जाएं.
  • अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं, तो upfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “नया उपयोगकर्ता बनाएं” पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करके केवाईसी प्रक्रिया शुरू करें.
  • नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें, उन पर टिक करें और सबमिट करें.
  • अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त ओटीपी से अपने आधार लिंक को सत्यापित करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दोबारा दर्ज करें, ओटीपी से सत्यापित करें.
  • अब एक नया पासवर्ड बनाएं और उसे कहीं सेव कर लें.
  • आपको लॉगिन के लिए पासवर्ड प्राप्त होगा.

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

STEP-1 STEP-2 STEP-3
ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर यूजर आईडी से लॉगिन करें अब आपको खेत की जानकारी भरनी होगी वेरिफिकेशन के बाद सोशल रजिस्ट्री टैब खोलें
यूजर आईडी आपका मोबाइल नंबर ही होगा अगर अपना खेत है तो Farmer Type में Owner को सिलेक्ट करें फैमिली आईडी या राशन कार्ड की जानकारी भरें
अब जो पासवर्ड बनाया था, उसे enter करें Fetch Land Detail पर क्लिक पूरा पता भरें अब डिपार्टमेंट अप्रूवल में रेवेन्यू को चुनें
आप चाहें तो OTP के माध्यम से भी लॉगिन कर सकते हैं सर्वे नंबर में खसरा नंबर भरें, सब सर्वे नंबर में भी खसरा नंबर ही लिखें कॉन्सेंट पर टिक कर सेव कर दें
यहां email का ऑप्शन भी दिखेगा, आप चाहें तो उसे छोड़ दें अगर एक से ज्यादा खेत हैं तो सभी की जानकारियां दे यहां आपको डिजिटल साइन करने होंगे
फॉर्म में दी गई सारी जानकारियां से Match Score 100 हो जाता है तो कार्ड जल्दी बन जाएगा इसके बाद आपको फार्मर कार्ड मिल जाएगा

पीएम किसान की 21वीं किस्त के लिए ज़रूरी

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की तारीख का एलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 2,000 रुपये केवल उन्हीं किसानों के खातों में जमा किए जाएंगे जिन्होंने किसान आईडी यानी किसान पहचान पत्र बनवाया है. 

PSU कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा,DA में हुई बढ़ोतरी, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

Advertisement