Categories: व्यापार

New Year Domestic LPG Price Hike: क्या बढ़ने वाली गैस सिलेंडर की कीमत? सब्सिडी के फॉर्मूले में सरकार करने जा रही बदलाव

Domestic LPG Price Hike: केंद्र सरकार घरेलू LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी के मौजूदा फॉर्मूले में बदलाव करने की तैयारी में है. ऐसे में सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं के जेब पर असर होगा.

Published by Hasnain Alam

LPG Price Hike News: क्या घरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी की कीमतें बढ़ने वाली हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार घरेलू LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी के मौजूदा फॉर्मूले में बदलाव करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार पिछले महीने सरकारी तेल कंपनियों की ओर से अमेरिकी निर्यातकों के साथ सालाना सप्लाई कांट्रैक्ट पर साइन किए हैं. इसकी वजह से सरकार एलपीजी सब्सिडी के फार्मूले में बदलाव पर विचार कर रही हैbd

यहां पर आपको बता दें कि मौजूदा समय में सब्सिडी की गणना सऊदी कांट्रैक्ट प्राइस के आधार पर की जाती है, जो पश्चिम एशिया से एलपीजी सप्लाई के लिए एक स्टैंडर्ड है. हालांकि, सरकारी तेल कंपनियां अब फार्मूले में अमेरिकी स्टैंडर्ड प्राइस और अटलांटिक पार शिपमेंट में शामिल लॉजिस्टिक कॉस्ट को भी शामिल करने पर जोर दे रही हैं. 

चार गुना ज्यादा होता है अमेरिका से शिपिंग का खर्चा

अमेरिका से शिपिंग का खर्चा सऊदी अरब से आने वाले शिपमेंट के मुकाबले लगभग चार गुना ज्यादा होता है. पिछले महीने, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अमेरिका से सालाना 2.2 मिलियन मीट्रिक टन एलपीजी आयात करने के लिए एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट 2026 के लिए है.

Related Post

अभी कितनी है एलपीजी की कीमत?

आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सब्सिडी के साथ 853 रुपये है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,580.50 रुपये है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल 2025 को किया गया था. तब सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

देश में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 33 करोड़

इसके अलावा अगर बात करें उज्ज्वला योजना की, तो इसके तहत उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. 1 दिसंबर 2025 तक देश में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ है. मौजूदा वित्त वर्ष में 25 लाख लाभार्थियों को इस योजना के तहत जोड़ा गया है, जबकि देश में कुल एलपीजी यूजर्स की संख्या करीब 33 करोड़ है. ऐसे में अगर कमीत बढ़ती है, तो इनके जेब पर भी असर पड़ेगा.

Hasnain Alam

Recent Posts

WPL से पहले RCB-DC को लगा 440 वोल्ट का झटका, इन 2 महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने छोड़ा साथ; दोनों टीमों के समीकरणों पर पड़ेगा असर

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे संस्करण से एलिस पैरी और एनाबेल सदरलैंड ने नाम…

December 30, 2025

Pranjal Dahiya Net Worth: स्टेज पर ‘ताऊ’ को फटकार, वायरल वीडियो से लेकर करोड़ों की नेट वर्थ तक; कौन हैं प्रांजल दहिया?

Pranjal Dahiya News: हरियाणवी सेंसेशन प्रांजल दहिया ने एक बदतमीजी करने वाले दर्शक को रोकने…

December 30, 2025

रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य की तस्वीर को चूमा, प्यार लुटाती दिखीं; वीडियो हुआ वायरल

Rekha Kisses Amitabh Bachchan Grandson Agastya Photo: रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य के…

December 30, 2025