Categories: व्यापार

ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी, जानें कब तक फाइल कर सकेंगे रिटर्न?

ITR Filing: आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल करने के अंतिम दिन आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ITR फाइल करने की डेडलाइन को 16 सितंबर, 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

Published by Sohail Rahman

ITR Due Date Extended: आयकर रिटर्न (ITR) भरने की तारीख को (16 सितंबर, 2025) यानी आज सोमवार तक बढ़ा दिया है. इससे पहले आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया था. लेकिन फिर भी लोगों को अंतिम तिथि में आने वाली परेशानियों को देखते हुए आयकर विभाग ने तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला लिया, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर जानकारी भी दी.

आयकर विभाग ने किया पोस्ट

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अबतक सात करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने यह बात इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर गड़बड़ियों की शिकायत और समयसीमा बढ़ाने की मांग के बीच कही गई है. समयसीमा बढ़ाने की मांग के बाद, विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है.

अब तक सात करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि अबतक सात करोड़ से ज्यादा आईटीआर (ITR) दाखिल किए जा चुके हैं और अभी भी गिनती जारी है. विभाग ने उन सभी लोगों से अपना रिटर्न दाखिल करने का आग्रह किया, जिन्होंने अभी तक आकलन वर्ष 2025-26 (Assessment Year 2025-26) के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है. पिछले साल 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ आईटीआर दाखिल किये गये थे.

Related Post

लोगों ने की शिकायत

पिछले कुछ दिनों में कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि आयकर पोर्टल पर कर भुगतान और एआईएस (वार्षिक सूचना विवरण) डाउनलोड करते समय गड़बड़ियां आ रही हैं. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने सोमवार को यह भी शिकायत की कि वे ई-फाइलिंग पोर्टल में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं.

आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख

कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें दावा किया जा रहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर, 2025 कर दिया गया था. लेकिन आयकर विभाग ने इस पोस्ट को पूरी तरह से फर्जी बताया और लोगों से अपील की कि सिर्फ आधिकारिक आईडी से पोस्ट किए गए चीजों पर ही भरोसा करें.

लगातार काम कर रही हेल्पडेस्क

आईटीआर अपलोड करने और कर भुगतान में समस्या के बारे में की गयी एक शिकायत पर आयकर विभाग ने सोमवार सुबह कहा था कि ई-फाइलिंग पोर्टल ठीक काम कर रहा है. कृपया अपना ब्राउजर कैशे साफ करें या किसी दूसरे ब्राउजर से पोर्टल पर पहुंचने की कोशिश करें. आयकर विभाग ने कहा कि करदाताओं को आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में मदद के लिए उसकी हेल्पडेस्क लगातार काम कर रही है और फोन, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और एक्स के जरिए करदाताओं की मदद की जा रही है.

यह भी पढ़ें :- 

अगर आप भी पुराने या अनोखे सिक्के बेचकर बनना चाहते हैं लखपति तो जरूर पढ़ें यह खबर

ITR फाइल करने की तारीख बढ़ गई? इनकम टैक्स विभाग ने बताई पूरी सच्चाई

Sohail Rahman

Recent Posts

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025