Home > व्यापार > Gold Silver Price Today: सोना 612 रुपये तो चांदी 1028 रुपये हुआ महंगा, सुबह-सुबह जारी कीमतों ने उड़ाए लोगों के होश

Gold Silver Price Today: सोना 612 रुपये तो चांदी 1028 रुपये हुआ महंगा, सुबह-सुबह जारी कीमतों ने उड़ाए लोगों के होश

Gold Silver Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को जारी कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 99508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी का भाव बढ़कर 114493 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

By: Sohail Rahman | Published: July 23, 2025 8:46:31 AM IST



Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को जारी कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 99508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी का भाव बढ़कर 114493 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को सोना 612 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, चांदी 1028 रुपये महंगा हो गया है।

22 कैरेट सोने की कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 99,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 91,149 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) शुद्धता वाला सोना 74,631 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं, 585 (14 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 58,212 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Petrol Diesel Price Today: 23 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, टंकी फुल कराने से पहले यहां जानें अपने शहर का रेट

घर बैठे ऐसे जानें कीमत

अगर आप घर बैठे सोने-चांदी का भाव जानना चाहते हैं तो इन 2 बेहद आसान तरीकों से सोने-चांदी के ताजा भाव जान सकते हैं। सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर रेट्स की जानकारी ले सकते हैं। दूसरा, आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी रेट्स जान सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करने के तुरंत बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट्स पता चल जाएंगे।

UPI से फ्री पेमेंट, बिना चार्ज वसूले PhonePe और Google Pay ने कमाए 5 हजार करोड़! कैसे हुआ यह अजूबा?

Advertisement