Home > व्यापार > Gold Price Today: महाअष्टमी पर सोने के दाम ने छुआ आसमान या हुआ सस्ता? जानिये कैसा है आपके शहर का भाव

Gold Price Today: महाअष्टमी पर सोने के दाम ने छुआ आसमान या हुआ सस्ता? जानिये कैसा है आपके शहर का भाव

Gold Price on Mahashtmi: महाष्टमी पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में आज आपके शहर का सोने का दाम क्या रहने वाला है. ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी.

By: Heena Khan | Last Updated: October 1, 2025 10:42:52 AM IST



Gold Price Today: त्योहारों का सीजन चल रहा है और शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हुई थी. ऐसे में इस मौके पर सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज भी (30 सितंबर) को महाअष्टमी पर भी इसकी कीमत में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार, 23 सितंबर को सोने की कीमत नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना ₹1,12,730 प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,03,350 प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के गहनों में होता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 3,722 डॉलर प्रति औंस है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹116,560 प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. त्योहारी मांग, वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत, घरेलू शेयर बाजारों में निराशा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद और कमजोर डॉलर ने खरीदारी को बढ़ावा दिया है. आचलिये जान लेते हैं कि किस शहर में क्या हाल हैं.  

राजधानी दिल्ली में सोने के दाम 

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹116,560 प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹106,860 प्रति 10 ग्राम है. शुक्रवार, 26 सितंबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹330 बढ़कर ₹1,17,700 प्रति 10 ग्राम हो गई. घरेलू मांग और त्योहारी खरीदारी के कारण सर्राफा कीमतों में मजबूती रही.

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का भाव 

वर्तमान में, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹106,710 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹116,410 प्रति 10 ग्राम है.

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में दाम 

इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹116,560 प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹106,860 प्रति 10 ग्राम है.

भोपाल और अहमदाबाद का हाल 

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की खुदरा कीमत ₹106,760 प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने की कीमत ₹116,460 प्रति 10 ग्राम है.

हैदराबाद में सोने के दाम 

हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 106710 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 116410 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

महाअष्टमी पर सोना खरीदना कितना शुभ ?

महाअष्टमी पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. यह दिन माँ दुर्गा के आठवें रूप, महागौरी की पूजा का होता है, जो सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है. लोग इस दिन को शुभ मुहूर्त मानकर नई चीज़ें खरीदते हैं ताकि पूरा साल समृद्धि और खुशहाली से भरा रहे. इसलिए महाअष्टमी पर सोना खरीदना न सिर्फ परंपरा है, बल्कि शुभता और सौभाग्य का संकेत भी है.

Advertisement