Home > व्यापार > इनसे दूर ही रहें, स्कैम है ये…लेंसकार्ट IPO पर भड़के एक्सपर्ट, खोलकर रख दी कंपनी की सारी पोल!

इनसे दूर ही रहें, स्कैम है ये…लेंसकार्ट IPO पर भड़के एक्सपर्ट, खोलकर रख दी कंपनी की सारी पोल!

Lenskart IPO News: कंपनी के लिए टेंशन की बात ये है कि सोशल मीडिया से लेकर बाजार तक में आईपीओ की हाई वैल्यूएशन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है.

By: Shubahm Srivastava | Published: October 31, 2025 1:53:26 AM IST



Lenskart IPO Controversy: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस शुक्रवार, 31 अक्टूबर को अपना initial public offer (आईपीओ) खोलने के लिए तैयार है. 7,278 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का मूल्य दायरा 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. आईपीओ से पहले, इसके गैर-सूचीबद्ध शेयरों की कीमतें गुरुवार को 52 रुपये या लगभग 13% गिरकर 66 रुपये प्रति शेयर पर आ गईं.

कंपनी के लिए टेंशन की बात ये है कि सोशल मीडिया से लेकर बाजार तक में  आईपीओ की हाई वैल्यूएशन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. कुछ एक्सपर्ट तो लोगों से ऐसे आईपीओ से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंस्टाग्राम पर @learning_markets_with_manish नाम के यूजर ने लेंसकार्ट और पीयूष बंसल दोनों की जमकर खिचाईं की है.

Lenskart IPO पर बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी के ऑफिशियल आंकड़ों पर उठाए सवाल; अब क्या जवाब देंगे पीयूष बंसल?

लेंसकार्ट आईपीओ को बताया ‘स्कैम’

सबसे पहले मनीष ने पीयूष बंसल पर तंज कसते हुए उन्हें ‘व्हेल’ बताया. और कंपनी पर आरोप लगाया कि वो अपने शेयर 8 गुने दाम पर बेचने का आरोप लगाया. मनीष ने बताया कि लेंसकार्ट ने कुछ समय पहले लोन लेकर कुछ शेयर्स खरीदे (1 बिलियन की वैल्यूएशन पर). यहां पर कंपनी की वैल्यू 8 हजार करोड़ पर लेकर आए. इसके बाद लिस्टिंग के समय पर 70 हजार करोड़ का वैल्यूएशन मांगा जा रहा. ताकि जब लिस्टिंग हो तो शेयर 8 गुने दाम पर बेच सकें, हैरानी की बात ये है कि कंपनी ने लोन पर शेयर सस्ते दाम पर खरीदा गया. 

‘लोगों की संपत्ति बर्बाद करते हैं ये आईपीओ’ 

मनीष ने आगे कहा कि, Paytm , Mamaearth, Lenskart इन सबसे से लोगों से दूर रहना चाहिए. ये सिर्फ लोगों की संपत्ति बर्बाद करने के लिए आ रहे हैं. मनीष ने कहा कि इस प्राइज पर ये सही वैल्यूएशन नहीं है. उन्होंने Paytm का उदाहरण देते हुए कहा कि, Paytm का IPO 2000 पर आया था, कुछ दिन से वो 300 पर दिखा था, लिस्टिंग के बाद वो गिरता ही चला गया. 

लेंसकार्ट आईपीओ पर एक नजर

आईवेयर कंपनी का लक्ष्य 7,278 करोड़ रुपये जुटाना है. इस आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटरों द्वारा 12.76 करोड़ मौजूदा शेयरों की बिक्री शामिल है. ट्रैक्सन के अनुसार, इस प्रकार कंपनी का मूल्यांकन 69,500 करोड़ रुपये ($7.91 बिलियन) हो जाता है, जो 10 सितंबर को $6.1 बिलियन था.

Rule Change: बैंक नॉमिनी से लेकर क्रेडिट कार्ड तक… 1 नवंबर से कौन-कौन से नियमों में हो रहे बदलाव?

Advertisement