How to Download UAN Passbook: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को ऑनलाइन पासबुक की सुविधा देता है. अगर आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आप अपनी UAN पासबुक डाउनलोड कर सकते है. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है. इसका मतलब है कि अब आपको अपनी UAN पास book पाने के लिए किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.
हालांकि आप अपनी UAN पासबुक तभी चेक कर पाएंगे जब आपका अकाउंट एक्टिव हो. अगर आपने हाल ही में नई नौकरी जॉइन की है, तो नए कंट्रीब्यूटर के अकाउंट को एक्टिव होने में कुछ समय लग सकता है. जिन लोगों के PF अकाउंट बंद हो गए है, वे अपनी PF पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
EPFO पोर्टल से पासबुक कैसे डाउनलोड करें?
- अपनी UAN पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले EPFO के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- अब आपको अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. याद रखें इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. अगर यह एक्टिव नही है, तो पहले इसे EPFO वेबसाइट के जरिए एक्टिवेट करें.
- अब आपने जिन सभी एम्प्लॉयर्स के लिए काम किया है. उनकी IDs आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगी. उस ID को चुनें जिसके लिए आप पासबुक डाउनलोड करना चाहते है.
- इसके बाद आप अपनी EPF पासबुक PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे.
UMANG ऐप का इस्तेमाल करके UAN पासबुक कैसे डाउनलोड करें.
- सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर एक अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
- अब UMANG ऐप के सर्च बार में EPFO टाइप करें और सर्च करें. फिर Employee Centric Services पर जाएं.
- View Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना UAN टाइप करें.
- वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला OTP डालें.
- अपनी ID चुनने के बाद आपकी पासबुक दिखाई देगी जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है.