Home > व्यापार > बिना इंटरनेट या ऐप के भी मिनटों में चेक करें EPF बैलेंस, EPFO ने जारी किया नंबर, करोड़ों लोगों का काम हुआ आसान

बिना इंटरनेट या ऐप के भी मिनटों में चेक करें EPF बैलेंस, EPFO ने जारी किया नंबर, करोड़ों लोगों का काम हुआ आसान

EPFO Balance Checking New Number : अब सिर्फ एक मिस कॉल से जानें अपना EPF बैलेंस! EPFO ने जारी किया नया नंबर, जिससे मिनटों में मिलेगी पूरी जानकारी. जानिए कैसे और किन्हें मिलेगा इसका फायदा, पढ़ें पूरी खबर!

By: sanskritij jaipuria | Published: October 8, 2025 10:43:26 AM IST



EPFO Balance Checking Format : अगर आप भी अक्सर अपने एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड (EPF) बैलेंस की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट, ऐप या कियॉस्क पर घंटों इंतजार करते रहते हैं, तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है. एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन(EPFO) ने एक नया मोबाइल नंबर जारी किया है, जिससे केवल एक मिस कॉल देकर आप अपने पीएफ बैलेंस की पूरी जानकारी सीधे अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं.

EPFO ने सुविधा को सरल बनाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9966044425 जारी किया है. अगर आपका मोबाइल नंबर EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड है, तो आपको बस इस नंबर पर मिस कॉल करनी होगी. कुछ ही सेकंड में आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और आखिरी जमा राशि की जानकारी होगी. ये ध्यान रखना जरूरी है कि मिस कॉल वही नंबर से करें जो आपके EPFO अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.

किसके लिए है ये सुविधा खास?

ये सुविधा खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए मददगार है जो बार-बार EPFO पोर्टल या ऐप पर लॉगइन नहीं करना चाहते या जिनके पास इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है. छोटे शहरों या गांवों में काम करने वाले कर्मचारी भी अब आसानी से अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं, जिससे उन्हें ऑनलाइन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

 EPFO का मकसद क्या है?

EPFO का उद्देश्य है कर्मचारियों को तेज और सुविधाजनक सेवा प्रदान करना ताकि वे पीएफ से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियों के लिए कहीं भटकने की जरूरत न पड़े. ये नई सेवा डिजिटल इंडिया के विजन को आगे बढ़ाते हुए बिना किसी झंझट के कर्मचारियों की मदद करने के लिए शुरू की गई है.

 पीएफ बैलेंस जानने के अन्य विकल्प

अगर आप मिस कॉल के अलावा अन्य तरीकों से भी अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप EPFO की वेबसाइट, उमंग ऐप या SMS सर्विस का भी उपयोग कर सकते हैं. SMS के लिए आप नीचे दिए गए फॉर्मेट से मैसेज भेज सकते हैं:

EPFOHO UAN ENG, इसे नंबर 7738299899 पर भेजें. यहां ‘ENG’ का मतलब अंग्रेजी भाषा है.आप हिंदी के लिए ‘HIN’, मराठी के लिए ‘MAR’ टाइप कर सकते हैं.

EPFO लगातार अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है ताकि कर्मचारियों को अधिक से अधिक राहत और सुविधा मिल सके. अब सिर्फ एक मिस कॉल से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिससे आपका समय बचेगा और जानकारी तुरंत आपके हाथ लगेगी.

Advertisement