DDA Flat Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. डीडीए ने अपनी जन साधारण आवास योजना (Jan Sadharan Awas Yojna) का दूसरा चरण शुरू किया है, जिसके तहत करीब 1,500 किफायती फ्लैट आम जनता के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह योजना मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए है.
इन इलाकों में बनाए गए फ्लैट
इस योजना के तहत फ्लैट शिवाजी मार्ग, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला जैसे इलाकों में बनाए गए हैं. डीडीए के अनुसार, पहले ही दिन 1,000 से अधिक फ्लैट बुक हो गए, जो लोगों के बीच इस योजना की लोकप्रियता को दर्शाता है. योजना की शुरुआत 7 नवंबर से हुई है.
डीडीए के फ्लैट्स को लेकर जरूरी जानकारी
डीडीए के बयान के मुताबिक, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले दिन ही बुक हो गए. इन इलाकों में फ्लैट की साइज 31.9 से 45 वर्ग मीटर तक है. नरेला में कुल 1,120 फ्लैट हैं, जिनका साइज 34.8 से 35.1 वर्ग मीटर है. वहीं, रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 308 एलआईजी फ्लैट, रामगढ़ कॉलोनी में 73 फ्लैट और शिवाजी मार्ग में 36 फ्लैट शामिल हैं.
डीडीए फ्लैट्स की कीमत और बुकिंग राशि
बुकिंग की राशि ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए ₹50,000 और एलआईजी फ्लैट के लिए ₹1 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, फ्लैट की कीमत ₹11.8 लाख से ₹32.7 लाख रुपये के बीच है.
ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया को बनाया गया आसान
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि इस चरण में ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें. इसके अलावा, हर लोकेशन पर बेहतर कनेक्टिविटी, बेसिक सुविधाएं और सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया गया है. सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के जरिए दिल्ली में मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर अपना घर मिल सके और आवास संकट को कम किया जा सके.