Home Loan: अगर आप केनरा बैंक से होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी की खबर है. बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपनी एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) में 5 बेसिस पॉइंट्स या 0.05% की कटौती की है. नई दरें 12 नवंबर 2025 से लागू की जाएंगी. इसका मतलब है कि अगर आपका लोन एमसीएलआर से जुड़ा है तो अब आपकी EMI कम होगी.
MCLR का मतलब है मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट. यह वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. यह दर आपके फ्लोटिंग रेट लोन (जैसे होम लोन या कार लोन) की ब्याज दर फिक्स करती है. अगर कोई बैंक MCLR कम करता है तो ग्राहकों की EMI भी कम हो जाती है या वे अपने लोन की समय की सीमा कम कर सकते हैं. इसलिए यह खबर यह खासकर कर्जदारों के लिए फायदेमंद है.
यह किसके लिए फायदेमंद है?
यह बदलाव फ्लोटिंग रेट लोन वाले ग्राहकों पर लागू होगा यानी जिनकी ब्याज दरें MCLR से जुड़ी हैं. अगर आपने फिलहाल ही में कोई लोन लिया है या 12 नवंबर 2025 के बाद मंजूर हुआ है तो नई दरें लागू होंगी. पुराने लोन वाले ग्राहक चाहें तो MCLR लिंक्ड रेट सिस्टम पर स्विच कर सकते हैं (यह फिक्स्ड रेट लोन पर लागू नहीं है).
EMI में कितनी कमी आएगी?
मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 30 लाख रूपये का होम लोन लिया है और ब्याज दर 8.7 प्रतिशत थी. अब 8.70 प्रतिशत की नई दर के साथ आपकी EMI लगभग 90 रूपये प्रति लाख कम हो सकती है. इसका मतलब है कि आपकी कुल मंथली EMI लगभग 1,800 रूपये कम हो सकती है. हालांकि यह कमी छोटी लग सकती है लेकिन लंबे समय में यह एक बड़ी बचत साबित हो सकती है.
ब्याज दरें क्यों घटाई गईं?
वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार ब्याज दरों में यह मामूली कमी अर्थव्यवस्था में ब्याज वृद्धि को बढ़ावा देने और खुदरा ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए की गई है. केनरा बैंक के इस कदम से रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि कम ब्याज दरें नई खरीदारी को बढ़ावा देती हैं.