Monthly Share: इस साल निवेशकों को अच्छा मुनाफा देने वाली कंपनी A-1 Limited अब बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की तैयारी कर रही है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग 14 नवंबर को होगी. बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर और शेयर स्प्लिट पर फैसला लिया जाएगा.
5 शेयर प्रति शेयर बोनस देने का प्रस्ताव
एक्सचेंज को जानकारी में A-1 Limited ने कहा है कि 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 5 बोनस शेयर देने का प्रस्ताव है. इस पर 14 नवंबर को फैसला होगा. इसके अलावा मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरों को 10 हिस्सों में बाँटने का भी प्रस्ताव है. स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी. 14 नवंबर को बोर्ड इस बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला करेगा. इसके साथ ही बोर्ड स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय करने पर भी फैसला करेगा.
कंपनी ने 2021 में बोनस शेयर दिए थे
14 नवंबर को अगर बोनस शेयर को मंजूरी मिलती है तो यह कंपनी का दूसरा बोनस शेयर होगा। पहले यह 2021 में दिया गया था. कंपनी ने 2021 में निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे तब 20 शेयर रखने पर 3 शेयर बोनस मिला.
कंपनी का शेयर मार्केट में प्रदर्शन कैसा रहा?
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमत 68% बढ़ गई है. A-1 Limited के शेयरों का भाव तीन महीने में 152 प्रतिशत बढ़ चुका है. कंपनी ने छह महीने में पोजीशनल निवेशकों के लिए 215 प्रतिशत रिटर्न दिया. कंपनी के शेयरों का भाव सालभर में 377% ऊपर चला गया. कंपनी के शेयर ने 52 सप्ताह में अधिकतम 1838.90 रुपये और न्यूनतम 340 रुपये का स्तर छुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1903 करोड़ रुपये है.