Home > व्यापार > 8th pay commission: सरकारी कर्मचारियों की नई मांग, 8th pay commission को लेकर कह दी ये बात

8th pay commission: सरकारी कर्मचारियों की नई मांग, 8th pay commission को लेकर कह दी ये बात

8th Pay Commission 2026: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

By: Heena Khan | Published: August 30, 2025 10:27:16 AM IST



8th pay commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वो जितना चाहते हैं कि यह जल्द आए, उतनी ही इसके देर से यानी साल 2027 से लागू होने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों का संगठन सरकार से मांग कर रहा है कि इसे लागू होने में भले ही समय लगे, लेकिन इसे जनवरी 2026 से लागू माना जाए।

सरकारी कर्मचारियों की मांग

वहीँ राष्ट्रीय परिषद-संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी के स्टाफ साइड सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें भले ही देर से लागू हों, लेकिन वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी का असर 1 जनवरी 2026 से माना जाना चाहिए। मिश्रा का कहना है कि हर वेतन आयोग का असर अधिकतम 10 साल तक रहना चाहिए। वहीँ 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू हुआ था, इसलिए 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू माना जाना चाहिए। वहीँ 7वें वेतन आयोग की सिफ़ारिशें जुलाई 2016 से लागू की गई थीं, लेकिन कर्मचारियों को जनवरी से जून तक 6 महीने का एरियर दिया गया था। इसी तरह, 8वें वेतन आयोग में भी कर्मचारियों को एरियर मिलना चाहिए।

दूसरी महिला की गोद में सिर रख कर बना रहा रील, 7 साल बाद पहली पत्नी को मिला इस हाल में पति; Video Viral

सरकार को जल्द ही ToR को… 

हालाँकि, अभी तक 8वें वेतन आयोग का औपचारिक गठन नहीं हुआ है। कैबिनेट ने जनवरी 2025 में इसे मंज़ूरी दे दी थी, लेकिन आयोग के कार्यक्षेत्र (ToR) को लेकर अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है। मिश्रा का कहना है कि सरकार को जल्द ही ToR को हरी झंडी देनी चाहिए, ताकि आयोग का गठन हो सके और कर्मचारियों से बातचीत शुरू हो सके।

Pawan मैं मर जाउंगी! अय्याश भोजपुरी स्टार काट रहे मौज, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, चिट्ठी वायरल

Advertisement