Home > बिहार > कब तक डर के साए में जीएंगे भारतीय…लाल किला ब्लास्ट पर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

कब तक डर के साए में जीएंगे भारतीय…लाल किला ब्लास्ट पर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Red Fort Blast: तेजस्वी यादव ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की राजधानी में इस तरह का धमाका बेहद चिंताजनक और पीड़ादायक है.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 11, 2025 3:08:34 AM IST



Tejashwi Yadav On Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस धमाके में कई लोगों की जान जाने और कई के घायल होने के बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ये धमाका ऐसे समय में हुआ है जब बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार (11 नवंबर 2025) को मतदान होना है. अब इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट को बेहद चिंताजनक और पीड़ादायक बताया है.

हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे…

तेजस्वी यादव ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की राजधानी में इस तरह का धमाका बेहद चिंताजनक और पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति उनकी गहरी सहानुभूति है और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. तेजस्वी ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं — चाहे पुलवामा रहा हो या पहलगाम.”

Bihar Election 2025: Phase-2 की 122 सीटों पर कौन किससे भिड़ा? यहां देखें पूरी उम्मीदवारों की लिस्ट

कब तक भारतीय नागरिक डर के साए में जिएंगे – तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता ने केंद्र सरकार से गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को पारदर्शी तरीके से जांच करनी चाहिए ताकि जनता को भरोसा हो सके कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि आखिर “कब तक भारतीय नागरिक डर के साए में जिएंगे?” उन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता को सर्वोच्च बताते हुए कहा कि दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए.

हर एंगल से जांच की जा रही – अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP जाकर घायलों से मुलाकात की. अमित शाह ने कहा कि मंगलवार को गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है.  

क्या यह आतंकवादी हमला था? पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था. गृहमंत्री ने कहा कि जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का FSL और NSG द्वारा विश्लेषण नहीं किया जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम किसी भी एंगल को बंद नहीं मानते हैं. हम सभी एंगल की जांच करेंगे. 

योगी के मंत्री ने बताया बिहार में किसकी बनेगी सरकार? पटना से दिल्ली तक मची खलबली

Advertisement