Prashant Kishor News: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को एक दिन का मौन उपवास शुरू किया था. आज यानी शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने भितिहरवा गांधी आश्रम में रखा एक दिवसीय मौन उपवास समाप्त किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की और बड़ा एलान किया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र के साथ एक बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. हम चंद लोगों ने यहां से पैदल चलना शुरू किया था और देखते ही देखते 2 सालों में जन सुराज लाखों लोगों का परिवार बन गया.
समाज के गरीब लोगों का वोट खरीद लिया गया- प्रशांत किशोर
उन्होंने आगे कहा बिहार में लाखों लोगों के मन में यह आशा रही कि बिहार भी बदल सकता है. सभी को स्वतंत्र होकर वोट डालने का अधिकार होना चाहिए लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि समाज के गरीब लोगों का वोट खरीद लिया गया है.
जन सुराज के संस्थापक ने एक और बड़ा एलान करते हुए कहा, “अपने परिवार के लिए एक घर छोड़कर अपनी सारी चल-अचल संपत्ति जनसुराज अभियान के लिए डोनेट करता हूं. आपसे भी गुजारिश है, कम से कम 1 हजार रुपया इस अभियान के लिए डोनेट करें.”
‘अपनी आमदनी का 90 प्रतिशत हिस्सा किया डोनेट’
जन सुराज ने इसे लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “प्रशांत किशोर ने अगले पांच सालों में अपनी आमदनी का 90 प्रतिशत हिस्सा और अब तक अर्जित सारी चल-अचल संपत्ति में से दिल्ली में एक घर को छोड़कर सब कुछ जन सुराज के बिहार सुधारने के अभियान को डोनेट करने की घोषणा कर दी.”
पोस्ट में आगे लिखा है, “साथ ही लोगों से अपील की कि अगर आप बिहार में सुधार चाहते हैं तो जन सुराज को अपनी क्षमता के अनुसार या कम से कम 1000 रुपये डोनेट कीजिए.”
पैसे की वजह से यह आंदोलन रुकने नहीं दूंगा- प्रशांत किशोर
इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की गरीब जनता की आशा को आर्थिक बाधाएं नहीं रोक पाएंगी. पैसे की वजह से यह आंदोलन रुकने नहीं दूंगा. चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े. जनसुराज नेता ने बिहार की जनता और अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी संकल्प लेने की अपील की.
साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकारते हुए कहा कि अभियान की कुछ चूकें थीं और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आत्ममंथन की जरूरत है. जन सुराज अब आम लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करेगा और सरकार द्वारा किए गए वादों की याद दिलाने तथा जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा.