Home > बिहार > महिलाओं के खाते में आएंगे 10 हजार रुपए, 7 सितम्बर से करें आवेदन, इस दिन मिलेगी पहली क़िस्त

महिलाओं के खाते में आएंगे 10 हजार रुपए, 7 सितम्बर से करें आवेदन, इस दिन मिलेगी पहली क़िस्त

Bihar news: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना शुरू की है इसके लिए 7 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

By: Shivani Singh | Published: September 6, 2025 8:19:48 PM IST



महिला रोजगार योजना: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है जो कि इसी साल होना है। चुनाव नजदीक आते ही CM नीतीश कुमार हर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए खास योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार की महिलाओं के लिए भी एक नई योजना तैयार है, जो उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद के लिए है। जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

आपको बता दें कि बिहार की महिलाओं के लिए 15 सितंबर से एक खास योजना शुरू होने जा रही है। सरकार द्वारा लाई गई इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में सीधे 10 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए जाएँगे। इस योजना का पहला चरण 7 सितंबर से लागू हो रहा है। ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन यह लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो इस योजना की निर्धारित शर्तें पूरी करेंगी।

आधार कार्ड के बिना आपको नहीं मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास जिस दस्तावेज का होना जरुरी है वो सबसे पहले आधार कार्ड है। इसके बिना कोई भी महिला न तो रजिस्ट्रेशन करा पाएंगी और न ही 10 हज़ार रुपये का लाभ पा सकेगी। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से आधार से लिंक होगी।

Bihar Bidi Controversy: बिहार-बीड़ी विवाद में कूदे खान सर, दे डाला 99 रुपए का ऑफर

रजिस्ट्रेशन 7 सितम्बर से होगा शुरू

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 7 सितंबर से शुरू हो रही है। शहरी क्षेत्र  में रहने वाली महिलाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगी। इसके लिए एक अलग पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जहाँ आधार संख्या दर्ज करके पंजीकरण कराना होगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया रखी गई है। उन्हें जीविका के संकुल स्तरीय संघ में अपना आवेदन जमा करना होगा।

आवेदन जमा करने के बाद ग्राम संगठन की बैठक में महिलाओं से फॉर्म लिए जाएँगे। इसके बाद जीविका की प्रखंड परियोजना इकाई इन आवेदनों को MIS पोर्टल पर अपलोड करेंगी। जिला इकाई सभी आवेदनों की जाँच करेगी और जो भी महिला इस योजना के पात्र होंगी उनके बैंक खाते में सीधे 10,000 रुपये की राशि भेज दी जाएगी।

15 सितंबर को मिलेगी पहली किस्त

सबसे जरुरी बात मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को सीधे बैंक खाते में 10,000 रुपये मिलेंगे। आवेदन की तारीख कल से यानी 7 सितम्बर 2025 से शुरू होने जा रही है। इस योजना की पहली किस्त महिलाओं के बैंक खाते में 15 सितंबर को भेज दी जाएगी।

Sahara India Scam: सहारा इंडिया घोटाले पर ED की लगातार बड़ी कार्रवाई, निवेशकों के लिए राहत की खबर!

Advertisement