परिवार और पार्टी की खींचतान के बीच राजद ने NDA की नई कैबिनेट पर तीखा प्रहार किया है और परिवारवाद का आइना दिखाया है.बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद, नीतीश कुमार ने आज दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. NDA ने इस मौके को बड़ी धूमधाम से मनाया, जिसमें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.
दरअसल शपथ ग्रहण के बाद, RJD ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ आठ मंत्रियों पर हमला किया. उन्होंने ख़ास अंदाज में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दिखाया की नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में किस तरह से परिवारवाद हावी है. यह पोस्ट अब काफी ज्यादा साझा किया जा रहा है.
राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा…
- मैं पूर्व मुख्यमंत्री व गया से सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का पुत्र, वर्तमान विधायक ज्योति मांझी का दामाद और वर्तमान विधायक दीपा मांझी का पति संतोष सुमन मांझी!
- मैं पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और पूर्व विधायक स्व॰ पार्वती देवी का उपमुख्यमंत्री पुत्र सम्राट चौधरी!
- मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा और वर्तमान विधायक स्नेहलता का पुत्र दीपक प्रकाश.
- मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री श्रेयसी सिंह.
- मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की पुत्रवधु और पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद.
- मैं पूर्व विधायक जगदीश प्रसाद चौधरी का पुत्र विजय चौधरी.
- मैं पूर्व मंत्री महावीर चौधरी का पुत्र और समस्तीपुर की वर्तमान सांसद शांभवी चौधरी का पिता अशोक चौधरी.
- मैं पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा का पुत्र नितिन नवीन.
- मैं पूर्व मंत्री चन्द्रिका राम का पुत्र और पूर्व विधायक अनिल कुमार का भाई सुनील कुमार!
- मैं समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व॰ भूटन सिंह की पत्नी लेसी सिंह.
शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी के पैर छूते दिखे नीतीश कुमार, RJD ने वीडियो शेयर कर किया कटाक्ष
ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं परिवारवाद के घोर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद से बिहार की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करके एक नए बिहार का निर्माण करूंगा.

