Home > क्राइम > प्रेमिका के घर गए युवक के साथ किया ऐसा कांड, दहल जाएगा आपका दिल

प्रेमिका के घर गए युवक के साथ किया ऐसा कांड, दहल जाएगा आपका दिल

बिहार के पटना में प्रेमिका के परिजनों ने घर में घुसे युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, आरोपित परिवार फरार चल रहा है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 11, 2025 2:26:08 PM IST



Patna Crime News: बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, देर रात गांव के एक घर में युवक अचनाक से घुस गया था. इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. फिलहाल, इस घटना के बाद से आरोपित परिवार फरार चल रहा है. 

कब और कैसे हुई पूरी वारदात?

यह पूरी घटना बिहार के पटना के पालागंज में सोमवा की है. जहां, प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यह पूरी घटना नगर थाने के इजरता गांव की है. फिलहाल, युवक की पहचान 20 साल के बसंत मांझी के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

घटना पर एसडीपीओ ने क्या बताया 

एसडीपीओ पालीगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार तड़के सूचना मिली कि इजराता गांव के मांझी टोला में कुछ लोग एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से जैसे तैसे छुड़ाकर इलाज के लिए पीएचसी पालीगंज में भर्ती कराया. इस दैरान डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

वारदात के बाद से आरोपित परिवार फरार

डीएसपी-1 राजीव चंद्र सिंह के मुताबिक, युवक रविवार देर रात गांव के एक घर में घुस गया था. इस दौरान घर के घर के कुछ लोगों ने युवक को पकड़कर उसके साथ जमकर मारपीट की. डीएसपी-1 ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के बाद आरोपित परिवार फरार हो गया. फिलहाल, इस मामले में एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि आरोपित परिवार की गिरफ्तारी के लिए उनके छिपे होने की हर जगहों पर तेजी से छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घटना से लग रहा है कि यह मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का लग रहा है. 

Advertisement