Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Latest update: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) में अभी 2 महीने से अधिक का समय बचा है, लेकिन राजनीति का तापमान बढ़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी संगठन महागठबंधन में बवाल मचा हुआ है। दोनों ओर से नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं। खासतौर से भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर NDA-INDI गठबंधन के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
निवेश की हालत खराब : तेजस्वी
इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सिर्फ़ ट्वीट नहीं, हम हर जगह कहते हैं कि बिहार का हाल हम देख रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह भी उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि 20 साल बिहार पर राज करने वालों ने क्या किया? तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय,शिक्षा, कमाई, सिंचाई, दवाई और निवेश की स्थिति खराब है। उन्होंने पूछा कि इन लोगों ने पहले इस पर बात क्यों नहीं की। बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब जब चुनाव आ गया है और तेजस्वी इस बारे में बात कर रहा है, तो ये लोग ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने सत्तासीन दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग किसे बेवकूफ़ बना रहे हैं?
वहीं, तेजस्वी यादव के करीबी नेता और RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार की विदाई बिहार में तय है। उन्होंने कहा कि सरकार को जब बिहार की भलाई के लिए कवायद करनी थी तब तो उन्होंने किया नहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने हर दिन सरकार से सवाल पूछे लेकिन उसका जवाब वे लोग नहीं दे रहे हैं।
टॉप पर है गरीबी
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूछा कि बिहार में बेरोजगारी और गरीबी में टॉप पर क्यों है? उद्योग क्यों नहीं लगे, अपराध क्यों है, भ्रष्टाचार चरम पर क्यों है? बिहार में पलायन क्यों है। बिहार में अपराधियों का भी बोलबाला है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने तो तेजस्वी यादव का विजन ही चुरा लिया है। अब बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार सौंपेगी। अब तक जितना बिहार को बर्बाद करना था वर्तमान सरकार ने कर लिया।
GST on petrol and diesel: पेट्रोल-डीजल पर भी लगेगा GST, इसपर वित्त मंत्री ने दिया साफ सुथरा जवाब