Home > जनरल नॉलेज > Bihar GK Facts : क्या आप जानते हैं कि बिहार में पहला विधानसभा चुनाव कब हुआ था, जानें 10 रोचक बातें

Bihar GK Facts : क्या आप जानते हैं कि बिहार में पहला विधानसभा चुनाव कब हुआ था, जानें 10 रोचक बातें

Bihar GK Facts : जैसा की सभी को पता है कि आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं बिहार चुनाव से जुड़ी 10 रोचक बातें-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 5, 2025 3:44:40 PM IST



Bihar GK Facts : हर कोई भारत के पहले प्रधानमंत्री को जानता होगा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पंड़ित जवाहरलाल नेहरू से पहले भी देश में प्रधानमंत्री होते थे. आजादी से पहले जो बिहार के प्रधानमंत्री थे उनका नाम था मोहम्मद यूनुस. अब लोगों के मन में ये सवाल होगा की बिहार में प्रधानमंत्री की पोस्ट कैसे बनी तो आइए जानते हैं इसके बारे में और साथ ही जीके से जुड़ी हुई 10 बातें-

1- बिहार विधानसभा में कुल सीटें कितनी होती है?
उत्तर- बिहार में कुल सीटें 243 होती है.

2- बिहार विधानसभा में वोट करने के लिए कितनी एज होनी चाहिए?
उत्तर- बिहार चुनाव में अगर आप वोट डालना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 होनी चाहिए.

3- क्या आप जानते हैं कि बिहार में पहला विधानसभा चुनाव कब हुआ था?
उत्तर- पहला विधानसभा चुनाव 1952 में हुआ था.

4- बिहार चुनाव का हेडक्वार्टर कहां है?
उत्तर– बिहार चुनाव का हेडक्वार्टर पटना में है.

5- बिहार विधानसभा में निर्वाचनीयता कैसे होती है?
उत्तर- बिहार विधानसभा में निर्वाचनीयता पब्लिक द्वारा होती है.

6- बिहार में मेन पार्टियां कौन सी हैं?
उत्तर- बिहार में मेन पार्टियां – जदयू, आरजेडी, भाजपा और कांग्रेस है.

7- बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए कितनी सीटें चाहिए?
उत्तर- बहुमत के लिए बिहार विधानसभा में 122 सीट चाहिए.

8- चुनाव आयोग की स्थापना बिहार में कब हुई थी?
उत्तर- साल 1950 में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी.

9- क्या आप जानते हैं कि बिहार में मतदाता लिस्ट कौन तैयार करता है?
उत्तर-  बिहार में मतदाता लिस्ट बिहार चुनाव आयोग तैयार करता है.

10- कौन थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री?

उत्तर: बिहार भारत का वो पहला प्रांत था, जहां प्रांतीय सरकार का गठन हुआ था. बिहार प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री (जिन्हें आज के समय में मुख्यमंत्री कहा जाता है) मोहम्मद यूनुस थे. साल 1935 में ब्रिटिश संसद द्वारा पारित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के तहत प्रांतों में चुनाव कराए गए थे.

खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के पूर्व निदेशक एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. डॉ. इम्तियाज अहमद ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उस एक्ट में “प्रधानमंत्री” शब्द का उपयोग प्रांतीय सरकार के मुखिया के रूप में किया गया था. हालांकि व्यवहारिक रूप से वही पद आज के मुख्यमंत्री के समान था.

ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 11 प्रांतों में सरकारों के प्रमुखों को “प्रधानमंत्री” कहा जाता था. बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट [governor.bih.nic.in](http://governor.bih.nic.in) पर भी मोहम्मद यूनुस को बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में उल्लेखित किया गया है तथा उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हैं.

Advertisement