Bihar Crime News: बिहार में जहां एक विधानसभा चुनाव को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में क्राइम का सिलसिला लगातार जारी है. एक ऐसा ही ताजा मामला देखने को मिला है. जहां, विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए एक सब-इंस्पेक्टर पर स्थानीय युवक मनीष कुमार को नशे की हालत में बुरी तरह पीटने और फिर छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का गंभीर आरोप लगा है. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान सब-इंस्पेक्टर ने युवक के दांत भी तोड़ दिए थे. फिलहाल, इस पूरी शर्मनाक घटना के बाद से ग्रामीणों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की.
घटना और लगे गंभीर आरोप
पीड़ित युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई जो 27 साल का है, मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. सोमवार देर शाम कॉलेज चौक के पास विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए एक एसआई से मनीष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसआई नशे की हालत में था, उसने पहले तो युवक के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे कॉलेज परिसर के छात्रावास ले गया. पिटाई के बाद एसआई ने उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.
वारदात के बाद ग्रामीणों का बवाल
वारदात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में गुस्साए ग्रामण कॉलेज के परिसर में पहुंचे और प्रवेश द्वार को बंद कर हंगामा और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी एसआई की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग भी की. तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों के तोड़फोड़ के दौरान हॉस्टल के टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी कैमरा और जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
पुलिस की कार्रवाई और वर्तमान स्थिति
सूचना पर पहुंचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम भारी पुलिस बल के साथ गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ को शांत कराया. घायल मनीष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना पर डीएसपी ने क्या दी जानकारी?
वारदात पर डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और सख्त जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मी पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी एसआई का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, और मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.