Home > भोजपुरी > Pawan मैं मर जाउंगी! अय्याश भोजपुरी स्टार काट रहे मौज, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, चिट्ठी वायरल

Pawan मैं मर जाउंगी! अय्याश भोजपुरी स्टार काट रहे मौज, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, चिट्ठी वायरल

Jyoti Singh Letter: बिहार के लोगों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं ज्योति सिंह का एक इमोशनल पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By: Heena Khan | Last Updated: August 30, 2025 8:26:23 AM IST



Pawan Singh Wife: बिहार के लोगों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं ज्योति सिंह का एक इमोशनल पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इस पत्र में उन्होंने अपने पति से मिलने और बात करने की इच्छा जताई है और काफी भावुक अंदाज में ये पत्र लिखा गया है। पत्र में पवन की पत्नी ने लिखा कि “अब मुझे आत्मदाह के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा…”। ज्योति सिंह का यह पत्र सोशल मीडिया पर अब चर्चा का विषय बन गया है। 

पवन सिंह ने पत्नी को किया नजरअंदाज 

ज्योति सिंह ने अपने पत्र की शुरुआत में लिखा कि आदरणीय पति श्री पवन सिंह, मैं कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन आपने या आपके किसी करीबी ने मेरे फ़ोन और संदेशों का जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि वो अपने पति से मिलने लखनऊ गईं, वहीँ छठ पर्व के दौरान जब पवन सिंह देहरी आए थे, तब भी उनसे मिलने की इच्छा जताई, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। इस दौरान ज्योति ने बताया कि उनके पिता भी पवन सिंह से मिलने गए थे, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला।

Aaj Ka Mausam: इंद्रदेव दिखा रहे रौद्र रूप, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक तबाही मचने की आशंका, IMD अलर्ट

मेरे माता-पिता की इज्जत…

वहीँ इसके अलावा ज्योति सिंह ने अपने इस पत्र में लिखा कि, मैंने ऐसा कौन सा बड़ा पाप किया है जिसकी मुझे इतनी बड़ी सज़ा मिल रही है? मेरे माता-पिता की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है। अगर मैं आपके लायक नहीं थी, तो आपको मुझे शुरुआत में ही छोड़ देना चाहिए था, मुझे झूठे आश्वासन क्यों दिए? मुझे लोकसभा चुनाव में साथ लाकर आपने मुझे ऐसी स्थिति में डाल दिया है जहाँ से अब मुझे आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।

नहीं दे पाई दहेज तो पिला दिया तेजाब, अमरोहा में क्रूरता की सारी हदें पार

Advertisement