Home > एस्ट्रो > Weekly Tarot Card Horoscope: 10 नवंबर से शुरू होने वाला नया सप्ताह 12 राशियों के लिए क्या लेकर आएगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Tarot Card Horoscope: 10 नवंबर से शुरू होने वाला नया सप्ताह 12 राशियों के लिए क्या लेकर आएगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड से आप अपने भविष्य का आकलन कर सकते हैं. टैरो कार्ड से जानें अपने आने वाले नए सप्ताह का भविष्यफल. मेष से मीन राशि वालों के लिए नया सप्ताह कैसा रहेगा यहां पढ़ें.

By: Tavishi Kalra | Published: November 7, 2025 9:10:10 AM IST



Tarot Card Weekly Horoscope: नवंबर माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत 10 नवंबर से होने वाली है. 10 से 16 नवंबर तक चलने वाले नए सप्ताह में आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं. नया सप्ताह 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा पढ़ें 12 राशियों का मेष से मीन राशि साप्ताहिक टैरो कार्ड राशिफल.

मेष (Aries)-

मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है. यह सप्ताह बहुत प्रभावशाली रहेगा. नए कार्यों की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है. आत्मविश्वास से किसी भी तरह की चुनौती को पार कर सकते हैं.

वृषभ (Taurus) –

वृषभ राशि वालों के लिए परंपराओं का पालन करना जरूरी है. अपनी मेहनत जारी रखें, फल की चिंता ना करें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. पारिवारिक या आध्यात्मिक विषयों में संतुलन बनाएं.

मिथुन (Gemini) –

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा. इस सप्ताह आपको कुछ निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जिससे आपका मन भारी हो सकता है.दिल और दिमाग के बीच संतुलन जरूरी रहेगा. प्रेम संबंधों में स्पष्टता आने की संभावना है.

कर्क (Cancer) – 

कर्क राशि वालों के लिए इस वीक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करें, हर बात को क्लियर करके चलें. किसी पर भी आंखे मूंद कर विश्वास ना करें.

सिंह (Leo) –

सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह आत्मबल बढ़ने वाला रहेगा. इस सप्ताह सिंह राशि वाले धैर्य बनाकर रखें. चुनौतियों के बावजूद आप अपनी शक्ति से सफलता पाएंगे. अहंकार नहीं, संयम से काम लें.

कन्या (Virgo)

कन्या राशि वाले इस सप्ताह आत्म-चिंतन करें और एकांत से आपको अपनी बातों के उत्तर मिलेंगे. किसी पुराने विषय पर गहराई से सोचें. किसी भी नए काम में जल्दबाज़ी न करें, शांत मन से आगे बढ़ें.

तुला (Libra)-

तुला राशि वालों के लिए इस सप्ताह में न्याय और संतुलन का भाव रहेगा. किसी कानूनी या विवादित मामले में अनुकूल निर्णय मिल सकता है. ईमानदारी से कार्य करें, कर्म का फल अवश्य मिलेगा.

वृश्चिक (Scorpio)-

वृश्चिक राशि वालों के लिए नया सप्ताह बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा. आपके पुराने विवाद खत्म हो सकते हैं. आप इस सप्ताह किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. बदलाव को स्वीकार करें.

धनु (Sagittarius)-

धनु राशि वालों के लिए नया सप्ताह सफलता, सम्मान और खुशियों लेकर आएगा. इस सप्ताह आपका कोई सपना साकार हो सकता है. अपने सवभाव को  सकारात्मक रखें. किसी भी तरह के लड़ाई से अपने आप को दूर रखें.

मकर (Capricorn) – 

मकर राशि वालों के लिए नया सप्ताह नेतृत्व और निर्णय लेने वाला है. इस सप्ताह आपके निर्णय आपके पक्ष में रहेंगे. किसी भी काम को पूरे मन के साथ करें. कार्यस्थल पर आपकी बातों को महत्व मिलेगा. अपनी लाइफ में अनुशासन को बनाए रखें.

कुंभ (Aquarius) – 

कुंभ राशि वालों के लिए नया सप्ताह उम्मीद और प्रेरणा लेकर आएगा. पुराने घाव पर मरहम लगेगा और मुश्किलों का हल निकलेगा. ब्रह्मांड पर विश्वास रखें, समय आपके साथ है.

मीन (Pisces) –

मीन राशि वालों को इस सप्ताह लाभ हो सकता है. इस सप्ताह काम से किसी भी तरह से मन ना चुराएं. इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी. वर्कप्लेस पर सहयोगियों के साथ अनबन हो सकती है.

श्री कृष्ण का प्रिय माह मार्गशीर्ष आज से शुरू, जानें इस माह में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement