Home > एस्ट्रो > Griha Pravesh: सप्ताह के इन 3 दिन बिल्कुल भी ना करें नए घर में ग्रह प्रवेश! मिलेंगे नकारात्मक प्रभाव, होगा धन-धान्य का नाश

Griha Pravesh: सप्ताह के इन 3 दिन बिल्कुल भी ना करें नए घर में ग्रह प्रवेश! मिलेंगे नकारात्मक प्रभाव, होगा धन-धान्य का नाश

Griha Pravesh Muhurat 2025: शुभतिथि और शुभ दिन पर नए घर में ग्रह प्रवेश करना अच्छा माना जाता है, ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती और खुशहाली बनी रहती है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सप्तहा के इन 3 दिन गलती से भी ग्रह प्रवेश का कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

By: chhaya sharma | Last Updated: November 13, 2025 3:08:05 PM IST



Griha Pravesh Muhurat In 2025: घर की उर्जा सुख-समृद्धि पर असर डालती है. अगर घर में सकारात्मक ऊर्जा है, तो घर में सुख-समृद्धि, खुशहाली बढ़ती है और धन की कमी नहीं होती ही, लेकिन घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा है, तो घर में क्लेश बढ़ता है दरिद्रता आती है और पैसों की तंगी बढ़ती हैं. ऐसे में घर में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. ग्रह प्रवेश की तिथि, दिन और शुभ मुहूर्त को लेकर के लिए भी वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार सप्तहा के इन 3 दिन गलती से भी ग्रह प्रवेश का कार्य नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं कौन से है वो दिन?

सप्तहा के इन 3 दिन नहीं करना चाहिए ग्रह प्रवेश (Never Do Griha Pravesh In These 3 Days Of The Week)

वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ तिथि, शुभदिन और शुभ मुहूर्त में ही नए घर में ग्रह प्रवेश प्रवेश का कार्य करना चाहिए ,क्योंकि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, वास्तु दोषों को दूर होता है, परिवार में सुख, समृद्धि आती है. लेकिन सप्तहा में इन 3 दिन ऐसे होते हैं, जिसमें ग्रह प्रवेश का कार्य गलती से भी नहीं करना चाहिए. मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन भूलकर भी गृह प्रवेश की पूजा नहीं करानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार गृह प्रवेश के लिए ये सप्तहा के ये तीनों दिन बेहद अशुभ होते हैं, इन दिनों में ग्रह प्रवेश करने से धन धान्य का नाश होता है और दरिद्रता आती है. ग्रह प्रवेश के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है.

और पढ़े: Guruvar Ke Upaay: आज गुरुवार के दिन बिल्कुल भी ना करें इन चीजों का दान, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

दिन या रात किस समय करना चाहिए गृह प्रवेश (At What Time Of Day Or Night Should One Do Griha Pravesh?)

कई लोगों का यह भी सवाल होता है कि ग्रह प्रवेश किस समय करना चाहिए? क्या रात के समय गृह प्रवेश कर सकते हैं? हिंदू धर्म के अनुसार, सारे शुभ कार्य और पूजा सुबह के समय ही किए जाते हैं, क्योंकि सुबह के समय को शास्त्रों में शुभ बताया गया है. ऐसे में कई लोगों का मानान होता है कि गृह प्रवेश दिन में हो या रात में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह या दिन के समय में ही गृह प्रवेश का कार्य करना सबसे शुभ माना जाता है.

राहु काल में नहीं करना चाहिए कभी भी गृह प्रवेश (Never Do Griha Pravesh On Rahu Kaal)

वास्तु शास्त्र के अनुसार के अनुसार नए घर में ग्रह प्रवेश कभी भी राहु काल के समय नहीं करना चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ होता है, क्योंकि हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार  राहु काल के समय को अच्छा नहीं माना जाता हैं. इस अशुभ समय पर किए गए कार्यों में सफलता हासिल नहीं होती है और बाधांए आती है. ऐसे में किसी भी पंडित से गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त निकलवाते समय राहु काल का जरूर ध्यान रखें.

गृह प्रवेश के लिए नवंबर में शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Muhurat On November 2025)

14 नंवबर, शुक्रवार 

24 नंवबर, सोमवार 

दिसंबर 2025 में गृह प्रवेश का मुहूर्त  (Griha Pravesh Muhurat On December 2025)

1 दिसंबर, सोमवार 

5 दिसंबर, शुक्रवार 

और पढ़े: Putrada Ekadashi 2025 Date:संतान प्राप्ति के लिए कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानें सही डेट

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement