Home > एस्ट्रो > Vastu Dosh Ke Upay: अच्छी कमाई होने के बाद भी नहीं रुक रहा है घर में पैसा, तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय

Vastu Dosh Ke Upay: अच्छी कमाई होने के बाद भी नहीं रुक रहा है घर में पैसा, तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय

Vastu Ke Upay: वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में परेशानियां आना, बीमारी आना और फिजूलखर्च होना वास्तुदोष का कारण हो सकता है. ऐसे में वास्तु के कुछ नियम हैं जिनका आपको पालन करना चाहिए. इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.

By: Shivi Bajpai | Published: November 6, 2025 12:31:22 PM IST



Vastu dosh: अगर आपके घर पर कमाई के बाद भी तंगी छाई हुई है. तो इसकी वजह आपके घर पर वास्तुदोष हो सकता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बार-बार परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि इसको कम करने के लिए और इससे बचने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं.

वास्तु दोष दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय 

घर पर लगाएं केले का पेड़

अगर आप घर में कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं. तो आप इसके लिए घर के मेन गेट पर एक साइड केले का पेड़ और एक साइड पर तुलसी का पौधा लगाएं. इस उपाय को करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिल सकता है.

घर पर लगाएं तुलसी का पौधा 

अगर आप घर पर तुलसी का पौधा लगाते हैं तो इससे आपको वास्तुदोष से छुटकारा मिल सकता है. ऐसे में आपके घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है. परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है. 

स्फटिक के शिवलिंग घर पर रखें

अपने घर के मंदिर में स्फटिक के शिवलिंग को लाकर रखें और नियमित रूप से उसकी पूजा भी करें. पूजा स्थल पर शिवलिंग को रखें इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी रहे. 

November 2025: नवंबर में इन 5 बड़े ग्रहों की चाल में होगा परिवर्तन, इन राशियों पर असर

घर पर हर शाम जलाएं दीपक

पूजा घर में रोजाना दीपक जलाना चाहिए. घर में दो टाइम पूजा करनी चाहिए. पूजा करते वक्त शंख की ध्वनि जरूर आनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. वास्तु के अनुसार, घर में पूजा करने और शंख की ध्वनि से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

करने जा रहे हैं कोई मिटिंग, या करना है कोई नया काम शुरु! जानें यहां आज के दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement