Shukra Gochar On Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन मनाया जाता है. यह तिथि साल 2025 में 02 नवंबर के दिन सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन 03 नवंबर के दिन सुबह 05 बजकर 07 मिनट पर हो रहा है. उदय तिथि के अनुसार तुलसी विवाह 02 नवंबर को किया जाएगा.
शुक्र कर रहे हैं तुला राशि में प्रवेश (Shukra Gochar In Tula Rashi)
वहीं ज्योतिष दृष्टि के अनुसार भी तुलसी विवाह का दिन बेहद शुभ रहने वाला हैं. इस दिन शुक्र का तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं और ऐसे में ग्रह नक्षत्र की स्थिति बेहद अच्छी रहने वाली है. शुक्र के इस गोचर से मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है और इसका असर सभी 12 (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर पड़ेगा. शुक्र गोचर के दौरान 3 राशियां सबसे ज्यादा लाभ में होने वाली हैं. धन में बरकत होगी, वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा, करियर में तरक्की होगी चलिए जानते हैं यहां किन राशियों को होने वाला है सबसे ज्यादा लाभ
शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को होगा लाभ?
कन्या राशिफल (November Cancer Horoscope)
कन्या राशि (Cancer): तुलसी विवाह के दिन शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने से कन्या राशि के जातकों को बेहद लाभ होने वाला है रिश्तों में चल रहे टकराव या दूरी खत्म होंगी. व्यापार में पार्टनरशिप से लाभ होगा.फैशन और डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़ा लोगों का समाज में नाम होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. पूराने निवेश से लाभ होगा. रुके काम इस दौरान पूरे हो जायेंगे.
तुला राशिफल (November Libra Horoscope)
तुला राशि (Libra): 2 नवंबर तुलसी विवाह के दिन शुक्र के गोचर से तुला राशि के लोगों को भी काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. कोई नई वस्तु खरीदने का मन बना सकते हैं. शादी के योग इस दौरान बन रहे हैं. गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी को गलत बोलने से बचे. व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ हो सकता हैं. छात्रों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेन वाला है.
मीन राशिफल (November Pisces Horoscope)
मीन राशि (Pisces) तुलसी विवाह के दिन शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने से मीन राशि के लोगों को भी लाभ होगा. नई यात्राओं के योग बन रहे हैं. विदेश से जुड़ी योजनाएं या संपर्क से आपको लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी. परिवारिक रिश्तों में तनाव कम होगा. अटके हुए काम भी पूरे होंगे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.