Shani Sadesati Effect On These Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को ‘न्याय का देवता’ कहा जाता है. शनिदेव जब साढ़ेसाती की स्थिति में होते हैं तो कुछ राशियों के जातकों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
शनि की साढ़ेसाती करीब सात सालों तक रहती है. इस दौरान जातक के जीवन में हर क्षेत्र में परेशानी आती है. पर इससे डरने की बजाय अगर आप धैर्य, मेहनत और अनुशासन के साथ काम लेते हैं. तो ये साढ़ेसाती आपके जीवन पर उतना नकारात्मक प्रभाव नहीं डालती है. तो आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियों जिन पर शनि की साढ़ेसाती आने वाली है?
साढ़ेसाती की कठिन परीक्षा
शनि की साढ़ेसाती तब शुरू होती है, जब शनि जन्म कुंडली के चंद्र राशि से एक राशि पूर्व में प्रवेश करते हैं और फिर चंद्र राशि एवं उसके बाद की राशि से होकर गुजरते हैं. ये पूरी अवधि साढ़े सात सालों तक चलती है. इस दौरान मनुष्य को काफी मानसिक तनाव रहता है. आर्थिक और पारिवारिक स्तर पर भी चुनौतियां आ सकती हैं.
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, मिलेगा आपको शुभ फल
किन राशियों पर पड़ेगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव?
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि की अपनी राशि है, इसलिए मकर राशि के जातकों के लिए शनि साढ़ेसाती का काल अनुशासन और जिम्मेदारियों को बढ़ा सकता है. आप काम के दबाव में परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि साढ़ेसाती का समय किसी चुनौती से कम नहीं है. इस अवधि के दौरान व्यक्ति को आत्मसुधार की आवश्यकता होती है. जो क्यक्ति इस दौरान मेहनत करता है उसे सफलता जरूर प्राप्त होती है.