Home > एस्ट्रो > Shani Margi 2025: नवंबर में इस दिन हो रहे हैं शनि मार्गी, इन 5 राशियों को बनाएंगे ‘मालामाल’

Shani Margi 2025: नवंबर में इस दिन हो रहे हैं शनि मार्गी, इन 5 राशियों को बनाएंगे ‘मालामाल’

हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि ग्रह जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. शनि ग्रह इस समय व्रकी चाल चल रहे हैं, नवंबर के महीने में शनि की चाल में बड़ा परिवर्तन होने वाला है, जिसका असर कई राशियों पर देखा जा सकता है.

By: Tavishi Kalra | Published: November 6, 2025 1:09:41 PM IST



Shani Margi 2025: न्याय के देवता शनि देव महाराज जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. शनि का राशि परिवर्तन नवंबर के महीने में होने वाला है. शनि देव  लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं.

न्यायाधीश शनि ग्रह इस महीने 28 नवंबर को अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. शनि देव इस दिन सुबह 9.20 मिनट पर मीन राशि में व्रकी से मार्गी होंगे. शनि बीते 138 दिनों से मीन राशि में व्रकी चाल चल रहे हैं. शनि ग्रह 13 जुलाई से व्रकी अवस्था में चल रहे थे. बता दें इस समय शनि ग्रह मीन राशि में विराजमान हैं, शनि का गोचर इसी वर्ष यानि साल 2025 में 29 मार्च को हुआ था और शनि ने कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश किया था.

Surya Nakshatra Gochar 2025: आज गुरु के नक्षत्र में सूर्य करेंगे प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आएंगे बदलाव

शनि की सीधी चाल से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है. शनि की व्रकी चाल ने कई राशियों को कष्ट दिए और जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जानते हैं वो कौन-सी राशियां हैं जिनको शनि के मार्गी होने से लाभ मिल सकता है.

मेष राशि (Aries)-

मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. मेष राशि वालों को शनि के मार्गी होने से आर्थिक रूप से लाभ मिल सकता है. आपके बिगड़े हुए कार्य बनेंगे. रिश्तों में सुधार होगा, साथ ही आपके स्वास्थ्य में आ रही दिक्कतों का अंत होगा.

वृषभ राशि (Taurus)-

वृषभ राशि वालों को शनि के मार्गी होने से लाभ के संकेत मिल सकते हैं. लंबी समय से अटकी हुए बिजनेस की परेशानियों का अंत हो सकता है. बड़ी सी बड़ी समस्या का समाधान निकल सकता है. मेहनत का फल प्राप्त होगा और आपके कार्य बनेंगे. 28 नवंबर के बाद वृषभ राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति है.

कर्क राशि (Cancer)-

कर्क राशि वालों के लिए 28 नवंबर के बाद का समय शुभ होने वाला है. इस दौरान आपकी मुसीबतों का अंत होगा. माता-पिता का आर्शीवाद प्राप्त होगा और आपकी मुश्किलों का हल निकल सकता है. यह समय शुभ है, आपका भाग्योदय होगा और नए कार्यों की शुरुआत हो सकती है.

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement