Mangal Gochar 2025: 7 नवंबर शुक्रवार के दिन मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में अस्त होने जा रहे है. ज्योतिष गणना के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के आसपास होता है, तो तब वह अस्त हो जाता है और उस ग्रह की शक्तियां भी कमजोर ने लगती है. ऐसे में मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में अस्त हो रहे हैं और मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है और ब्लड, भूमि, भाई, साहस, पराक्रम आदि के कारक है. मंगल के स्थिति बदलने का असर मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुछ राशियों को लाभ होता है, तो कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं यहां सूर्य के अस्थ होने से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
जानें मंगल अस्त होने से किन राशियों पर पड़गा नकारात्मक प्रभाव
मंगल अस्त होने से मेष राशि पर पड़ेगा प्रभाव
7 नवंबर शुक्रवार के दिन मंगल ग्रह के अस्त होने से मेष राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. धन की हानी इस दौरान हो सकती हैं. कोई धोखाधड़ी आपके साथ कर सकता है. सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है, अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है. आत्मविश्वास में थोड़ी कमी भी आ सकती है.
मंगल अस्त होने से कर्क राशि पर पड़ेगा प्रभाव
7 नवंबर शुक्रवार के दिन मंगल ग्रह के अस्त होने से कर्क राशि वालों को भी संकटों का सामना करना पड़ सकता है. किसी काम को करने में आलस कर सकते है और नुकसान उठा सकते हैं. व्यापारियों को उम्मीद से कम मुनाफा होगा. स्वास्थ कमजोर हो सकता है. ओवरथिंकिंग से परेशान हो सकते हैं. बेफिजूल का खर्च बढ़ सकते हैं
मंगल अस्त होने से सिंह राशि पर पड़ेगा प्रभाव
7 नवंबर शुक्रवार के दिन मंगल ग्रह के अस्त होने से सिंह राशि वालों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आपको इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साहस की कमी आपको महसूस हो सकती है. किसी जरूरी चीज की चोरी होने की संभावना हैं. किसी को उधार देने से भी इस दौरान आपको बचना चाहिए, पैसा अटक सकता है.
मंगल अस्त होने से वृश्चिक राशि पर पड़ेगा प्रभाव
7 नवंबर शुक्रवार के दिन मंगल ग्रह के अस्त होने से वृश्चिक राशि पर भी गहरा असर पड़ेगा. छात्रों को काम पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानि हो सकती हैं. ऑफिस में किसी की गलती की डाट आपको पड़ सकती हैं. अहंकार आने से संबंधों में दरार आ सकती हैं. पिता से मनमुटाव हो सकता है. व्यपार कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, धन की हानी आपकी इस दौरान हो सकती है.
मंगल अस्त का धनु राशि पर पड़ेगा प्रभाव
7 नवंबर शुक्रवार के दिन मंगल ग्रह के अस्त होने से धनु राशि के लोगों को भई सावधानी बरतनी होगी. किस्मत पर निर्भर होने की जगह मेहनत करनी होगी. जीवनसाथी पर क्रोध करने से बचना होगा. ज्यादा किसी बात को सोचकर परेशान हो सकते हैं. यात्रा करते हुए सावधानी बरतनी की जरूरत हैं. पूरा कोर्ट कचहरी का मामला फिर सामने आ सकता है. किसी का अपमान इस दौरान गलती से भई ना करें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.