घर में मंदिर एक ऐसी जगह है, जो सबसे पवित्र मानी जाती है. इसलिए घर के मिंदर को लोग साफ सफाई करके रखते हैं, रोजाना यहां भगवान की पूजा करते हैं. ऐसी करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. लेकिन कई बार ऐसी होता है कि अनजाने में हम कुछ ऐसी चीजें मंदिर में रख देते हैं, जो घर के विनाश का कारण बन सकती हैं, घर में नकारात्मकता बढ़ सकती, क्लेश घर आकर बैठ सकता है, आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, कर्ज में डूब सकते हैं, व्यापार में बड़ा नुकसान आपको इन गलतियों की वजह से उठाना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं यहां कि मंदिर में क्या चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए.
टूटी या फिर खंडित मूर्तियां-
घर के मंदिर में गलती से भी टूटी या दरार वाली मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और दरिद्रता आती है. आप खंडित मूर्ती को पवित्र नदी या तीर्थ में विसर्जित कर सकते हैं
नुकीली वस्तुएं
घर के मंदिर में कभी भी कोई नुकीली वस्तुएं जैसे कैंची, चाकू, सुई, पिन नहीं रखनी चाहिए. ऐसी वस्तुएं क्रोध, अस्थिरता और नकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है और इन्हें घर के मंदिर में रखने से घर में क्लेश बढ़ता है, रिश्तों में कड़वाहट आती है
एक से अधिक शंख
घर के मंदिर में भूल कर भी एक से अधिक शंख नहीं रखने चाहिए, सिर्फ एक ही शंख रखना मंदिर में शुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक हर शंख की अलग ऊर्जा होती है. इसलिए मंदिर में एक से ज्यादा शंख रखने से ऊर्जाओं में टकराव होता है और घर की अस्थिरता बढ़ती है.
गंदे कपड़े या झाडू-
घर के मंदिर में अनजाने में भी कोई गंदा कपड़ा, झाडू या सफाई करने से जुड़ा कोई सामान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो जाती है, तंगी होने लगती हैं, कर्ज में भी डूब सकते हैं. इसलिए घर के मंदिर को हमेशा स्वच्छ, सुगंधित और सुव्यवस्थित रखें.
माचिस या जली तिल्ली
घर के मंदिर में बिल्कुल भी माचिस का डिब्बा या जली हुई तिल्ली ना रखें, ऐसा करने बेहद अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से आप धीरे-धीरे बरबाद हो सकते है, व्यापार और कारोबार में बड़ा घाटा उठा सकते है. इसलिए मंदिर में .दीपक जलाने के बाद माचिस को मंदिर से बाहर रख दें.
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.