Home > एस्ट्रो > Diwali 2025 Vastu Tips: दिवाली पर करें ये उपाय, घर में दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी, नहीं होगी जीवन में धन-धान्य की कमी

Diwali 2025 Vastu Tips: दिवाली पर करें ये उपाय, घर में दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी, नहीं होगी जीवन में धन-धान्य की कमी

Diwali 2025 Remedies: कुछ ऐसे उपाय है, जिन्हें दिवाली के दिन करने से मां लक्ष्मी घर दौड़ी चली आती है और कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती. यहां बताए गए इन खास उपायों से घर का वास्तु दोष खत्म हो जाता हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय, जिन्हें दिवाली के दिन जरूर करना चाहिए

By: chhaya sharma | Published: October 6, 2025 9:19:45 PM IST



Diwali 2025 Upay: दिवाली का त्योहार पूरे भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग आपने घर की साफ सफाई करते है और घर को सजाते है. वहीं शाम के समय महालक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा. दिवाली के दिन घर के अंदर और बाहर दीपक जलाया जाता है, ताकी अंधेरा दूर हो जाए और घर रोशनी से भर जाए. नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, कलह दूर हो और घर सेसुख-समृद्धि और धन से भर जाए

साल 2025 में दिवाली कब है (Diwali Date 2025)

हर साल की कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार,  साल 2025 में कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर के दिन सुबह 03 बजकर 44 मिनट से हो रही है, जो अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार त्योहार उदया तिथि से मनाए जाते हैं, ऐसे में दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. 

माता लक्षमी की कृपा के लिए दिवाली के दिन करें ये वास्तु उपाय

शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गये हैं, जिन्हें कोई व्यक्ति अगर दिवाली के दिन कर ले, तो माता लक्षमी उनके घर दौड़ी चली आएंगी, पैसे की तंगी कभी नहीं होती और हर तरह के कर्ज से आप मुक्त हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय

घर को रखें साफ-सुथरा – माता लक्षमी का वास उसी घर में होता है, जिस घर में साफ सफाई रहती है. ऐसे में सभी को दिवाली के दिन अपने घर को एकदम साफ-सुथरा रखना चाहिए. घर की सारी गंदगी, दिवाली से पहले ही घर से बाहर कर देनी चाहिए. इसके अलावा घर में जो भी टूटी-फूटी चीज है, उसे भी घर से बाहर कर देना चाहिए, ऐसा करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.

घर के मुख्य द्वार पर बनाएं मां लक्ष्मी का पदचिन्ह – दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पदचिन्ह बनाने चाहिए, ऐसा करना बेहद ज्यादा शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.

घर में गंगाजल का छिड़काव करें – दिवाली के दिन पूजा से पहले गंगाजल में रोली, चंदन, कुमकुम मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए, ऐसा करने से घर पूरी तरह शुद्ध हो जाता है और घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है

 Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement