Home > एस्ट्रो > गिफ्ट में जूते देना शुभ है या अशुभ? जानें धार्मिक मान्यताओं में क्या कहा गया है?

गिफ्ट में जूते देना शुभ है या अशुभ? जानें धार्मिक मान्यताओं में क्या कहा गया है?

Astrology: आप किसी को गिफ्ट देते समय ये नहीं सोचते हैं कि ये अशुभ होगा या शुभ होगा. पर अगर इसका दूसरा पहलू देखा जाए तो किसी को गिफ्ट देते समय आपको उसका ज्योतिष पहलू भी समझना चाहिए. ज्योतिष के नजरिए से समझते हैं कि आखिर क्यों किसी को गिफ्ट में जूता नहीं देना चाहिए और इससे क्या अच्छे और बुरे प्रभाव हो सकते है?

By: Shivi Bajpai | Published: November 20, 2025 3:58:31 PM IST



Astrology Rules For Gifting Shoes: क्या आपने कभी किसी को गिफ्ट देने से पहले उसके ज्योतिषी नजरिए के बारे में सोचा है? कई धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार जूतों को नीच उपयोग की वस्तु कहा जाता है. क्योंकि इनका संबंध धरती, धूल और अशुद्धि से होता है. इसी वजह से हिंदू पौराणिक ग्रंथो में जूतों को गिफ्ट की श्रेणी में नहीं रखा गया है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जूते को उस वस्तु के रूप में देखा जाता है. जो हमारे पैरों के नीचे रहती है. यही कारण है कि इसे सम्मानजनक वस्तु के रूप में देखा गया है. कई समुदायों में ये माना जाता है कि, जूतों को गिफ्ट में देने से रिश्तों में दूरियां आती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चमड़े से जुड़ी वस्तु खासकर जूते शनि ग्रह के अधीन माने जाते हैं. शनि देव को अनुसाशन, कर्म और कठोरता का ग्रह माना जाता है. किसी को भी शनि से जुड़ी वस्तुएं देना शुभ नहीं माना जाता है.

Mokshada Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से मिलती है 7 पीढ़ियों को मुक्ति

जूते गिफ्ट ही करने हैं तो अपनाएं ये रस्म  

भारत के अधिकतर हिस्सों में अगर किसी को जूते गिफ्ट देने ही हैं तो एक छोटी सी रस्म निभाई जाती है. सामने वाला व्यक्ति आपको 1 या 2 रुपये जूते खरीदने के लिए देता है. इसका उद्देश्य होता है कि, यह वस्तु गिफ्ट नहीं बल्कि खरीदी हुई मानी जाती है. ऐसा करने से अशुभता दूर होती है.

Rudraksha Niyam: क्या आप भी पहनते हैं हाथ में रुद्राक्ष, तो जान लें इसके नियम

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement