Home > एस्ट्रो > Aaj Ka Panchang: 24 नवंबर सोमवार का पंचांग, यहां जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: 24 नवंबर सोमवार का पंचांग, यहां जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj ka Panchang: आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन को अति शुभ माना जाता है. आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त को देखकर ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.गिफ्ट में जूते देना शुभ है या अशुभ? जानें धार्मिक मान्यताओं में क्या कहा गया है?

By: Shivi Bajpai | Last Updated: November 24, 2025 9:08:39 AM IST



Aaj ka Panchang: आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन को अति शुभ माना जाता है. आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त को देखकर ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.

पंचांग के जरिए हम हर दिन के शुभ समय, शुभ मुहूर्त, राहु काल, योग, तिथि के बारे में  जान सकते हैं. पंचांग का अर्थ है ‘पांच अंग’. यह एक पारंपरिक हिंदू कैलेंडर है जो ज्योतिष गणनाओं पर आधारित होता है. पंचांग में तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण नामक पांच खगोलीय घटकों की जानकारी दी जाती है. जिसका ज्यादातर उपयोग शुभ मुहूर्त और महत्वपूर्ण धार्मिक और ज्योतिषीय कार्यों के लिए किया जाता है.

पंचांग को ज्योतिष शास्त्र के लिए महत्वपूर्ण माना गया है और जन्म कुंडली बनाने में प्रयोग किया जाता है. यहां पढ़ें आज 24 नवंबर 2025, सोमवार का शुभ मुहुर्त और राहु काल का समय

पंचांग

दिनांक: 24 नवंबर 2025
वार: सोमवार
माह (अमावस्यांत) : कार्तिक
माह (पूर्णिमांत) : मार्गशीर्ष
ऋतु : हेमंत   
आयन : दक्षिणायन
पक्ष : कृष्ण पक्ष      
तिथि: चतुर्थी तिथि (रात 09:22 बजे तक) उसके बाद पंचमी तिथि
नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र (रात 09:53 बजे तक) उसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र
योग: शूल योग (दोपहर 12:36 बजे तक) उसके बाद गंड योग
करण: वणिज करण (सुबह 08:25 बजे तक) उसके बाद विष्टि भद्र करण
चंद्र राशि: धनु (25 नवंबर को सुबह 04:26 बजे तक) उसके बाद मकर
सूर्य राशि: वृश्चिक

Wallet Vastu Tips: कभी भी पर्स को न रखें खाली, क्या लक्ष्मी माता हो जाती हैं नाराज़

राहु काल का समय

सुबह 08:14 से सुबह 09:34 तक

शुभ मुहूर्त:

अभिजित: दोपहर 11:52 से दोपहर 12:35
सूर्योदय: सुबह 06:55
सूर्यास्त : शाम 05:32
संवत्सर: विश्वावसु
संवत्सर(उत्तर) : सिद्धार्थी
विक्रम संवत: 2082 विक्रम संवत
शक संवत: 1947 शक संवत

गिफ्ट में जूते देना शुभ है या अशुभ? जानें धार्मिक मान्यताओं में क्या कहा गया है?

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement