Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > फिल्म से निकालकर नहीं मिला चैन? Kalki 2898 AD ने Deepika Padukone संग किया नया ‘खेल’!

फिल्म से निकालकर नहीं मिला चैन? Kalki 2898 AD ने Deepika Padukone संग किया नया ‘खेल’!

Deepika Padukone Controversy: कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और दीपिका पादुकोण के बीच का विवाद एक अलग ही मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि दीपिका का नाम कल्कि 2898 एडी की क्रेडिट लिस्ट से हटा दिया गया है.

By: Prachi Tandon | Published: October 29, 2025 5:01:08 PM IST



Deepika Padukone Kalki 2898 AD Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. जहां एक तरफ उन्हें बैक-टू-बैक 2 बिग बजट साउथ फिल्मों से बाहर किया गया. वहीं, दूसरी तरफ उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी आए, जिसमें एटली-अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की किंग भी शामिल है. लेकिन, अब दीपिका पादुकोण को लेकर एक नया बवाल सामने आया है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे स्क्रीनशॉट्स और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने दीपिका को फिल्म के सीक्वल से तो बाहर निकाला ही है और अब फिल्म के ओटीटी वर्जन में भी उनके किरदार को लेकर बदलाव कर दिया है. 

क्या कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने दीपिका के किरदार के साथ किया बदलाव?

सोशल मीडिया पर ऐसी कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी के ओटीटी वर्जन के एंड क्रेडिट सीन से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movie) का नाम हटा दिया गया है. दीपिका के एक फैन ने X पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जहां क्रेडिट सीन में एक्ट्रेस का नाम नहीं दिखाई दे रहा है.

फिल्म से निकालकर नहीं मिला चैन? Kalki 2898 AD ने Deepika Padukone संग किया नया ‘खेल’!

इस तरह का स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद से दीपिका के फैंस भड़क गए हैं और कल्कि 2898 एडी के मेकर्स से जवाब मांग रहे हैं. यह मामला इतना बढ़ गया कि ट्वीट को सोशल मीडिया से ही डिलीट कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें: Spirit से Deepika को निकालने के बाद प्रभास के उतरे ‘कपड़े’! क्या न्यूड सीन से फिल्म बनाएंगे हिट?

क्या है दीपिका का नाम हटाने की सच्चाई?

फिल्म से निकालकर नहीं मिला चैन? Kalki 2898 AD ने Deepika Padukone संग किया नया ‘खेल’!

हालांकि, इस बवाल के बाद सोशल मीडिया पर नए स्क्रीनशॉर्ट और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें कल्कि 2898एडी के हिंदी वर्जन के एंड क्रेडिट सीन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone News) का नाम दिखाई दे रहा है. नई तस्वीरों के सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि फैंस के बीच कुछ कंफ्यूजन हो गया जिसकी वजह से बवाल मचा. बता दें, दीपिका का कल्कि 2898 एडी की क्रेडिट लिस्ट से नाम हटने और वापस आने के इस बवाल पर न तो एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है और न ही मेकर्स ने कोई जवाब दिया है. 

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के लिए नई मुसीबत, खालिस्तानी गैंग ने Amitabh Bachchan की वजह से दी धमकी!

Advertisement