Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CM Yogi ने बिहार में प्रचार कर प्रदेश की सरगर्मी बढ़ा दी है. छठ महापर्व के खत्म होने के बाद राज्य में रैलियों का सिलसिला लगातार जारी है . इसी बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीवान पहुंचे. यहां योगी आदित्यनाथ ने रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे और इसी सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ओसामा साहब पर निशाना साधा जबरदस्त निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन को भी आड़े हाथों लिया.
बिहार की करी खूब तारीफ
सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस धरती पर आते ही मुझे इंद्रदेव की कृपा का अनुभव हुआ. इंद्रदेव सीवान जिले की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं. जब भी मैं बिहार आता हूं, मुझे बिहार की गौरवशाली परंपरा याद आती है. बिहार शांति और ज्ञान की भूमि है. जिस धरती में भारत के गौरवशाली इतिहास में नालंदा विश्वविद्यालय है, जिस धरती ने भगवान महावीर जैन को जन्म दिया. जिसने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर और जगजीवन राम जैसी हस्तियों को जन्म दिया.
ओसामा पर भड़के CM Yogi
ओसामा पर भड़कते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं रघुनाथपुर पहुंचा तो हैरान रह गया. मैंने देखा कि राजद उम्मीदवार न केवल इस क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में अपने परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए बदनाम है. बस उसका नाम देखिए. इस दौरान CM Yogi बोले ‘जैसा नाम वैसा काम‘. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमने उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही है.
महागठबंधन को बनाया निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बिहार को जंगलराज में वापस नहीं जाने दिया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर, बाबू जगजीवन राम और राजेंद्र प्रसाद की विरासत को बिहार में आगे बढ़ाना होगा. एनडीए विरासत और विकास के मुद्दे को लेकर आपके सामने है.कुख्यात एसिड अटैक कांड का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां चांद बाबू के बेटे पर तेजाब फेंका गया था. इस अपराधी को दोबारा ज़िंदा नहीं छोड़ा जाना चाहिए. कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी के लिए यही उचित होगा कि वो एक पेशेवर माफिया को गले लगाएं और फिर बाबर और औरंगज़ेब की कब्रों पर जाकर सजदा करें.