Whatsapp Update : जैसा की सभी को पता है कि व्हाट्सऐप आए दिन कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है, जिससे लोग काफी खुश हो जाते हैं, क्योंकि लोगों को नई चीजे खुश करती है. इसी तरह एक बार फिर व्हाट्सऐप एक फीचर लाया है. आइए देखते हैं कि वो क्या है-
जिस तरह आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर के साथ कवर फोटो लगाते हैं, अब व्हाट्सऐप पर भी ऐसा करना संभव होगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल को ज्यादा अटरैक्टिव और पर्सनल बना सकेंगे. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है, यानी अभी टेस्टिंग चल रही है, लेकिन जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.
कैसे काम करेगा कवर फोटो फीचर?
WABetaInfo वेबसाइट के अनुसार, यूजर्स अपने फोन की गैलरी से कोई भी तस्वीर चुनकर उसे कवर फोटो के रूप में अपलोड कर सकेंगे. ये कवर फोटो आपके प्रोफाइल के ऊपरी हिस्से में दिखाई देगी, बिल्कुल फेसबुक की तरह. स्क्रीनशॉट में यह भी दिखाया गया है कि कवर फोटो सेट करने का ऑप्शन प्रोफाइल एडिट सेक्शन में मिलेगा.
प्राइवेसी सेटिंग भी रहेगी आपके कंट्रोल में
व्हाट्सऐप इस फीचर के साथ प्राइवेसी सेटिंग्स भी देगा ताकि यूजर तय कर सके कि उसकी कवर फोटो कौन देख सकता है. इसके लिए तीन ऑप्शन्स मिलेंगे:
Everyone: सभी व्हाट्सऐप यूजर्स आपकी कवर फोटो देख पाएंगे.
My Contacts: सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स ही कवर फोटो देख सकेंगे.
Nobody: कोई भी आपकी कवर फोटो नहीं देख सकेगा.
ये प्राइवेसी सेटिंग बिल्कुल उसी तरह काम करेगी, जैसे प्रोफाइल फोटो या स्टेटस के लिए होती है.
जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर को टेस्ट कर रहा है. जैसे ही टेस्टिंग पूरी होगी, इसे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. कंपनी का उद्देश्य है कि यूजर्स अपने प्रोफाइल को पहले से ज्यादा पर्सनल और एक्सप्रेसिव बना सकें. तो जल्द ही इसे यूज में लाया जाएगा.