Home > खेल > ENG W vs SA W Live Streaming: आज मिलेगा विश्व कप का पहला फाइनलिस्ट, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

ENG W vs SA W Live Streaming: आज मिलेगा विश्व कप का पहला फाइनलिस्ट, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह मुकाबला आज ( 29 अक्टूबर) को खेला जाएगा.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 29, 2025 12:06:40 PM IST



ENG W vs SA W live streaming: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह मुकाबला आज ( 29 अक्टूबर) को खेला जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी मौजुदा टूर्नामेंट में  दोनों टूमें दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों बार इंग्लैंड ने जीत हासिल की है. इस वजह से सेमिफाइल में इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन किया है. तो चलिए जानते हैं कि ये सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं.

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल कब है?

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल बुधवार, 29 अक्टूबर को है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल कहां होगा?

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा.

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण कहां देखें?

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण कहां देखें?

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

गुवाहाटी पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल होने के लिए जाना जाता है. पिच में आमतौर पर अच्छा उछाल और उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट खेल सकते हैं, खासकर पारी के शुरुआती दौर में. तेज़ गेंदबाजों को भी गति के कारण शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, सतह थोड़ी धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को खेलने का मौका मिलता है, हालांकि यह पूरे मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बनी रहती है.

ENG W vs SA W संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड की टीम: एमी जोन्स (डब्ल्यू), टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (सी), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल

दक्षिण अफ़्रीका की टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

Advertisement