Home > धर्म > Dev Uthani Ekadashi Vivah Muhurat 2025: सूर्य की चाल हो रही है खराब, नहीं होगी देवउठनी एकादशी के दिन शादियां

Dev Uthani Ekadashi Vivah Muhurat 2025: सूर्य की चाल हो रही है खराब, नहीं होगी देवउठनी एकादशी के दिन शादियां

Vivah Muhurat On Dev Uthani Ekadashi 2025: हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन सूर्य की चाल के कारण शुभ कार्य वर्जित रहेंगे और इस दिन विवाह या किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे.

By: chhaya sharma | Published: October 29, 2025 11:57:24 AM IST



Dev Uthani Ekadashi Vivah Muhurat 2025: हिंदू मान्यताओं के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन यानी देवउठनी एकादशी पर 4 महीने के चातुर्मास का समापन होता है और इस दिन से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. साल 2025 में देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को है. लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन सूर्य की चाल के कारण शुभ कार्य वर्जित रहेंगे और इस दिन विवाह या   किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे.

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जगते हैं योगनिद्रा से 

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जागते हैं और इसके बाद से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. लेकिन बीते साल की तरह इस साल भी देवउठनी एकादशी के दिन बड़ी ग्यारस आ रही है और बड़ी ग्यारस पर शादियां नहीं होती हैं. कहा जा रहा है कि ऐसा सूर्य के चाल के कारण हो रहा है.

देवउठनी एकादशी नहीं होंगी शादियां

ज्योतिष गणना के अनुसार, जब तक सूर्य वृश्चिक में राशि नहीं होते, तब तक शादियां शुरू नहीं होती. हालांकि इस बार देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को है, इस दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे, जबकि 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य के चाल के कारण इस बार देवउठनी एकादशी पर शादियां नहीं होंगी. जब सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे,  तब से शादियां शुरू हो जाएंगीं.

नवंबर 2025 विवाह मुहूर्त (November 2025 Vivah muhurat)

नवंबर का महीना शादियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.क्योंकि इस महीने में शादी के लिए कई शुभ तिथियां मिलने वाली हैं –

  • 16 नवंबर 2025
  • 17 नवंबर 2025
  • 18 नवंबर 2025
  • 21 नवंबर 2025
  • 22 नवंबर 2025
  • 23 नवंबर 2025
  • 25 नवंबर 2025
  • 30 नवंबर 2025

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement