Home > टेक - ऑटो > OpenAI का धमाकेदार ऑफर! अब पूरे साल फ्री में मिलेगा ChatGPT Go, जानें कैसे उठाएं फायदा

OpenAI का धमाकेदार ऑफर! अब पूरे साल फ्री में मिलेगा ChatGPT Go, जानें कैसे उठाएं फायदा

OpenAI का यह फ्री ChatGPT Go ऑफर 4 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले DevDay Exchange Conference से जुड़ा हुआ है. इस इवेंट में कंपनी भारतीय डेवलपर्स और एंटरप्राइज के लिए कई नई योजनाओं का ऐलान करने वाली है. OpenAI के ChatGPT हेड निक टरली (Nick Turley) ने कहा कि भारत में ChatGPT Go को लेकर जो उत्साह देखा गया है, वह बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा, “हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि भारतीय यूजर्स ChatGPT Go का इस्तेमाल करके क्या-क्या नई चीजें बनाते हैं और सीखते हैं.”

By: Renu chouhan | Published: October 29, 2025 4:40:40 PM IST



OpenAI ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 4 नवंबर से भारत में सभी यूजर्स को ChatGPT Go का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. यह ऑफर OpenAI की भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. इस स्कीम का लाभ नए और पुराने दोनों यूजर्स उठा सकते हैं. ChatGPT Go को कुछ महीने पहले अगस्त में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत ₹399 प्रति माह रखी गई थी. लेकिन अब भारतीय यूजर्स को इसे पूरे एक साल तक बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

ChatGPT Go क्या है और इसमें क्या खास है?
ChatGPT Go, OpenAI का एक प्रीमियम वर्जन है जो यूजर्स को फ्री वर्जन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा यूज लिमिट देता है. इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं जैसे:
* बेहतर और तेज रिस्पॉन्स जेनरेशन
* इमेज क्रिएशन की सुविधा
* फाइल अपलोड करने का ऑप्शन
* सुधरा हुआ मेमोरी सिस्टम, जिससे चैट अधिक पर्सनलाइज्ड बनती है

ऑफर कब और कैसे मिलेगा?
OpenAI का यह फ्री ऑफर 4 नवंबर से शुरू होगा, और इसे सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने अभी तक इसकी लास्ट डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन जो भी यूजर इस अवधि में साइन अप करेगा, वह पूरे साल इस प्लान का फ्री फायदा उठा सकेगा. यह ऑफर मौजूदा सब्सक्राइबर्स पर भी लागू होगा, यानी जिन्होंने पहले से ChatGPT Go लिया है, वे भी इस प्रमोशनल ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.

भारत में बढ़ रहा है OpenAI का फोकस
OpenAI अब भारत को अपनी ग्रोथ स्ट्रेटेजी का अहम हिस्सा बना रहा है. कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के मुताबिक, भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है. देश में 700 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स और एक अरब इंटरनेट कनेक्शन हैं, जिससे यह मार्केट OpenAI के लिए बेहद संभावनाओं से भरा हुआ है. कंपनी इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने की योजना बना रही है और यहां भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

DevDay Bengaluru में होगा बड़ा ऐलान
OpenAI का यह फ्री ChatGPT Go ऑफर 4 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले DevDay Exchange Conference से जुड़ा हुआ है. इस इवेंट में कंपनी भारतीय डेवलपर्स और एंटरप्राइज के लिए कई नई योजनाओं का ऐलान करने वाली है. OpenAI के ChatGPT हेड निक टरली (Nick Turley) ने कहा कि भारत में ChatGPT Go को लेकर जो उत्साह देखा गया है, वह बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा, “हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि भारतीय यूजर्स ChatGPT Go का इस्तेमाल करके क्या-क्या नई चीजें बनाते हैं और सीखते हैं.”

बढ़ती प्रतिस्पर्धा: Google और Perplexity भी मैदान में
भारत में अब AI सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है.
* Perplexity AI ने हाल ही में Airtel के साथ साझेदारी की है, जिससे उसके 36 करोड़ ग्राहक फ्री Pro सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
* वहीं, Google ने भी छात्रों के लिए एक साल का फ्री AI Pro प्लान लॉन्च किया है.

इन ऑफर्स के बीच OpenAI का यह कदम स्पष्ट करता है कि वह भारत को ग्लोबल AI सेंटर के रूप में देख रहा है.

Advertisement