Home > देश > मोंथा तूफान से आज मचेगी तबाही! UP से Bihar तक होगी तेज बारिश, दिल्ली में भी चलीं सर्द हवाएं

मोंथा तूफान से आज मचेगी तबाही! UP से Bihar तक होगी तेज बारिश, दिल्ली में भी चलीं सर्द हवाएं

Today Weather Update: चक्रवात मोंथा की वजह से होने वाली बारिश से दिल्ली से लेकर बिहार तक तापमान में भारी गिरावट आएगी.मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर की शुरुआत में ही उत्तर भारत में ठंड का असर देखने को मिलेगा.

By: Heena Khan | Last Updated: October 29, 2025 7:53:13 AM IST



Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर बिहार तक मौसम अब बदलने लगा है. चक्रवात मोंथा की वजह से देश के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. चक्रवात मोंथा की वजह से होने वाली बारिश से दिल्ली से लेकर बिहार तक तापमान में भारी गिरावट आएगी.मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर की शुरुआत में ही उत्तर भारत में ठंड का असर देखने को मिलेगा. चलिए जान लेते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है. 

क्या रहेगा Delhi-NCR का हाल?

पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम ठंडी हवाएँ चल रही हैं, जिससे ठंड का एहसास हो रहा है. राजधानी में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी. दिन में कोहरा छंटने के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालाँकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 नवंबर के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ेगी.

Bihar में होगी बूंदाबांदी

छठ पर्व के दौरान बिहार में भारी बारिश हुई, जिससे ठंड में काफी वृद्धि हुई है. बिहार में आज भी मौसम खराब रहने की संभावना है. चक्रवात मोन्था के कारण पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में भारी बारिश होने की संभावना है. कल और परसों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल में भारी बारिश होने की संभावना है.

UP का ऐसा रहेगा हाल

चक्रवाती तूफ़ान मोंठ का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. आज से शुरू होकर अगले 36 घंटों तक उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावटसकती है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और चित्रकूट समेत कई ज़िलों में 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नहीं हुई कोई बारिश-वारिश! फेल हो गया CM रेखा का Artificial Rain वाला प्लान; क्या रही पीछे की वजह?

Advertisement