Home > धर्म > मृत्यु आने पर क्या होगा? Premanand Ji महाराज ने बताया मरने के बाद क्या होता है आत्मा के साथ

मृत्यु आने पर क्या होगा? Premanand Ji महाराज ने बताया मरने के बाद क्या होता है आत्मा के साथ

Premanand Ji Video: प्रेमानंद जी महाराज के उपदेशों और प्रवचनों के वीडियो अक्सर ही इंटरनेट पर छाए रहते हैं. हाल में भी वृंदावन के संत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि मृत्यु के बाद क्या होता है और कौन-सी आत्मा को कष्ट भोगने पड़ते हैं.

By: Prachi Tandon | Published: October 28, 2025 9:49:17 PM IST



Premanand Ji Maharaj Viral Video: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए हर दिन हजारों भक्तों की भीड़ लगती है. संत की एक झलक पाने और उनसे मिलकर धर्म का ज्ञान लेने के लिए नेता और अभिनेता भी बेताब रहते हैं. जो भक्त प्रेमानंद जी से मिलने नहीं आ पाते हैं वह उनकी सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं और धर्म का ज्ञान लेते हैं. यही वजह है कि संत की सोशल मीडिया पर हर दिन नई और पुरानी कई वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल में भी प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मृत्यु के बाद क्या होता है उसका जिक्र करते नजर आ रहे हैं. 

मृत्यु के बाद क्या होता है प्रेमानंद जी ने बताया

प्रेमामंद जी महाराज का यूट्यूब पर एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें वह बता रहे हैं कि मृत्यु के बाद क्या-क्या घटित होता है और किन आत्माओं को कष्ट भोगना पड़ता है. प्रेमानंद जी कहते हैं, जो व्यक्ति पूरे जीवन काल में बुरे कर्मों  से लिप्त रहता है और भगवान का भजन नहीं करता है उसे मृत्यु के समय भयंकर कष्ट भोगने पड़ते हैं. 

किन आत्माओं को भोगना पड़ता है कष्ट? 

प्रेमानंद जी आगे बताते हैं, भगवान का भजन नहीं करने वाले और बुरे काम करने वाले लोगों के प्राण शरीर से बहुत मुश्किल से निकलते हैं. इतना ही नहीं, मृत्यु के बाद भी ऐसे लोगों की आत्मा को पीड़ा भोगनी पड़ती है. यमदूत पीटते हैं और यातनाएं देते हैं फिर घसीटते हुए यमपुरी ले जाते हैं. प्रेमानंद जी महाराज साथ ही कहते हैं, अगर व्यक्ति जीवन में भक्ति, ध्यान और अच्छे कर्म करता है तो उसकी आत्मा मृत्यु के तुरंत बाद ही मोक्ष मिल जाता है. ऐसी आत्माएं भगवान के पास जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: जलाकर या दफनाकर? Premanand Ji महाराज ने अपने अंतिम संस्कार पर की ऐसी बात

प्रेमानंद जी ने अपने अंतिम संस्कार पर भी की है बात

एक बार किसी भक्त ने पूछा था कि प्रेमानंद जी महाराज का अंतिम संस्कार वैष्णव या सन्यास, किस तरह से होना चाहिए. इस पर प्रेमानंद जी ने हंसकर कहा था कि जो हंस था वह तो परमहंस से मिल गया, अब पिंजड़े का चाहे जो कुछ करें. प्रेमानंद जी महाराज ने साथ ही कहा था, जब हम परमात्मा को प्राप्त हो जाएंगे तो शरीर चाहे गाड़ दें या फूंक दे…उसका कोई मतलब नहीं होता है.  

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज की अनमोल वचन; कैसे अकेलापन बनता है परमात्मा से जुड़ने का मार्ग

Advertisement