Home > टेक - ऑटो > BSNL लाया दमदार प्लान, 700 से कम रुपये के रिचार्ज में मिलेगा 2500 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और इन 2 OTT का फ्री एक्सेस

BSNL लाया दमदार प्लान, 700 से कम रुपये के रिचार्ज में मिलेगा 2500 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और इन 2 OTT का फ्री एक्सेस

BSNL Bumper Plan : BSNL ने अपनी 25वीं सालगिरह पर एक धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है. जिसमें 2000GB से ज्यादा डेटा, फ्री कॉलिंग, OTT सब्सक्रिप्शन और 600 चैनल्स के साथ ये प्लान हर यूजर के लिए सरप्राइज पैक है.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 28, 2025 4:49:38 PM IST



BSNL Bumper Plan :  भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी 25वीं वर्षगांठ (Silver Jubilee) के मौके पर ग्राहकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. कंपनी ने अपने Fiber ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नया और किफायती प्लान लॉन्च किया है, जिसमें तेज इंटरनेट के साथ मनोरंजन और कॉलिंग का पूरा पैकेज शामिल है.

BSNL के इस नए स्पेशल सिल्वर जुबली प्लान की कीमत केवल ₹625 प्रति माह रखी गई है. इस प्लान में यूजर्स को 2500GB तक का डेटा दिया जाएगा, जिसकी स्पीड 75 Mbps तक रहेगी. अगर ये डेटा लिमिट खत्म भी हो जाए तो इंटरनेट बंद नहीं होगा, बल्कि यूजर को 4 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा. यानी, धीमी स्पीड पर भी इंटरनेट कनेक्शन एक्टिव रहेगा और जरूरी काम बाधित नहीं होंगे.

 अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा

इस प्लान में सिर्फ इंटरनेट ही नहीं, बल्कि अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं, चाहे वो लैंडलाइन हो या मोबाइल नंबर. इससे यह प्लान न सिर्फ घर के उपयोग के लिए बल्कि ऑफिस या छोटे बिजनेस के लिए भी बेहद उपयोगी बन जाता है.

 OTT कंटेंट का फ्री एक्सेस

BSNL ने इस प्लान को खास तौर पर OTT कंटेंट देखने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसमें ग्राहकों को JioHotstar और Sony LIV जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसका मतलब है कि आप अपने पसंदीदा टीवी शो, वेब सीरीज और मूवीज बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए देख पाएंगे. इस ऑफर के साथ इंटरनेट के साथ-साथ मनोरंजन का अनुभव भी और बेहतर हो जाएगा.

 600 से ज्यादा चैनल्स का एक्सेस

इस प्लान में ग्राहकों को 600 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. इनमें 127 पेड चैनल्स और 475 फ्री चैनल्स शामिल हैं. इस तरह यह प्लान इंटरनेट, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट – तीनों को एक साथ जोड़ता है. जो लोग एक ही पैकेज में कनेक्टिविटी और मनोरंजन दोनों चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन बन सकता है.

BSNL ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कनेक्शन बुकिंग प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है. अब यूजर्स को वेबसाइट या कस्टमर केयर कॉल की झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी. वे सीधे WhatsApp नंबर 1800-4444 पर संपर्क कर सकते हैं और BSNL टीम घर पर आकर कनेक्शन इंस्टॉल कर देगी.

 
 

Advertisement