Home > भोजपुरी > ‘गोद में बच्चा…’, Pawan Singh ने कराया अबॉर्शन, मां न बनने पर छलका Jyoti Singh का दुख

‘गोद में बच्चा…’, Pawan Singh ने कराया अबॉर्शन, मां न बनने पर छलका Jyoti Singh का दुख

Pawan Singh-Jyoti Singh : भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच काफी समय से कलह चल रहा है. दोनों के बीच का मामला पूरी दुनिया के सामने आ चुका है. हाल ही में ज्योति ने मां न बनने पर अपना दुख जाहिर किया है.

By: Preeti Rajput | Published: October 28, 2025 1:27:38 PM IST



Jyoti Singh On Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच का पारिवारिक झगड़ा पूरी दुनिया के सामने आ चुका है. दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. दोनों अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी-अपनी बात भी रख चुके हैं. पवन सिंह और ज्योति की शादी साल 2018 में हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं टिक सका. दोनों की शादी में कई परेशानियां आईं, जो अब सार्वजनिक हो चुकी हैं. 

मां बनना चाहती थी ज्योति सिंह 

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच एक दूसरे से अब अलग होना चाहते हैं. दोनों का तलाक केस कोर्ट में चल रहा है. इस बीच ज्योति का एक वीडियो काफी ज्यादा चर्चाओं में है. इस वीडियो में वह अपना दुख जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में न्यूज 18 संग हुई बातचीत में ज्योति सिंह ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि “शादी के काफी लंबा वक्त बीत चुका है. लेकिन उन्हें दुख है कि वह अभी तक मां नहीं बन पाई हैं. उनकी अभी कोई संतान नहीं है. 

Pawan Singh के अफेयर्स का खुलासा करते-करते क्या ज्योति सिंह की खुद की खुली पोल? बोलीं- फोटो निकालकर…

पवन सिंह पर लगाया गंभीर आरोप 

ज्योति ने कहा कि “मुझे बहुत बुरा लगता है कि “मेरी शादी को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं आज तक छठ महापर्व का व्रत नहीं कर पाई हूं. मुझे इसका थोड़ा सा दुख है. मेरे भी अगर बच्चे होते तो शायद मेरा भी नसीब होता कि मैं छठ महापर्व का व्रत कर सकूं. मैं इस मामले में बहुत अभागन हूं. मैं जब इस तरह की चीजें देखती हूं, तो मुझे बहुत बुरा लगता है. महिलाओं के गोद में बच्चे देखती हूं, तो मुझे बहुत बुरा महसूस होता है.” ये कहते हुए ज्योति का गला भर आता है. ज्योति ने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनका अबॉर्शन कराया है. उन्हें कई बार नींद की गोलियां भी खिलाई गई थी. ज्योति ने आरोप लगते हुए कहा कि “वह कहते हैं कि उन्हें बच्चे की चाहत थी, लेकिन जो सचमुच बच्चा चाहता है, वह अपनी पत्नी को दवा नहीं देता है. मुझे गोलियां दी जाती थी. मैंने पहले मीडिया में कभी भी ज्यादा बातें नहीं बताई थीं, लेकिन पवन जी ने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया था.” 

दीदी की शादी कब हुई? नाक पर सिंदूर, दुल्हन की तरह मनाया छठ, Amrapali Dubey से लोगों ने पूछ लिया- पति कौन है?

Advertisement