Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Mirzapur में ये एक्ट्रेस बिखेरेगी जलवा, खूबसूरती में करीना-करिश्मा को देती है टक्कर

Mirzapur में ये एक्ट्रेस बिखेरेगी जलवा, खूबसूरती में करीना-करिश्मा को देती है टक्कर

Mirzapur the film : ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में एक शानदार हसीना ने एंट्री ली है. फिल्म में अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे, जिससे फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 28, 2025 11:29:10 AM IST



Mirzapur the film : ‘मिर्जापुर’ का नाम आते ही हर किसी के जेहन में कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना भैया जैसे किरदार घूम जाते हैं. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने इस सीरीज को एक अलग पहचान दी है. अब इसी सुपरहिट कहानी में एक नया चेहरा जुड़ गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

‘मिर्जापुर’ के मेकर्स अब इसे एक नए लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही इस पर आधारित ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ बनाई जा रही है. इस फिल्म में अब एक्ट्रेस सोनल चौहान की एंट्री हो चुकी है. सोनल ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर वो बहुत खुश हैं. साथ ही उन्होंने निर्माता फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और निर्देशक गुरमीत सिंह का धन्यवाद भी किया.

 सोनल का उत्साह झलका सोशल मीडिया पर

सोनल चौहान ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा – प्रिय सोनल, ‘मिर्जापुर’ की टीम में आपका स्वागत है. आपके द्वारा पर्दे पर दिखाए जाने वाले जादू को देखने के लिए हम बेसब्र हैं. इसके साथ ही सोनल ने कैप्शन में लिखा, ‘ओम नमः शिवाय, इतने शानदार सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शक हमें स्क्रीन पर देखें. धन्यवाद रितेश, फरहान, गुरमीत और एक्सेल मूवीज को जिन्होंने मुझे इस दुनिया में जगह दी.

पुराने किरदारों की होगी वापसी

फिल्म में ‘मिर्जापुर’ के कई पुराने चेहरे फिर नजर आएंगे. अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा अपने फेमस किरदारों में वापसी करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार जितेंद्र कुमार और रवि किशन भी कास्ट में शामिल हो सकते हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. वहीं, एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी एक बार फिर ‘गोलू गुप्ता’ के किरदार में दिखाई देंगी.

कहां देख सकते हैं मिर्जापुर सीरीज?

‘मिर्जापुर’ के अब तक तीनों सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं. क्राइम, पॉलिटिक्स और बदले की इस कहानी ने लोगों को खूब बांधे रखा है. अब जब फिल्म आने वाली है, तो फैंस का जोश और भी बढ़ गया है.

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ के साथ लोगों को एक बार फिर उसी एक्शन और डायलॉग्स की झलक मिलने की उम्मीद है, जिसने इस सीरीज को आइकॉनिक बना दिया था. सोनल चौहान की एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट और ताजगी आने की संभावना है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार मिर्जापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा.

Advertisement