Home > Chunav > ‘बिहार का अपमान करना बंद करें…’ राहुल गांधी ने छठ को लेकर किया ऐसा पोस्ट, भड़क गई BJP

‘बिहार का अपमान करना बंद करें…’ राहुल गांधी ने छठ को लेकर किया ऐसा पोस्ट, भड़क गई BJP

Rahul Gandhi: भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पिछले साल पोस्ट की गई उसी तस्वीर का इस्तेमाल करके छठ पूजा की शुभकामनाएं साझा करने के लिए कड़ी आलोचना की है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 28, 2025 11:45:11 AM IST



Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान में 10 दिन से भी कम समय बचा है. जो की 6 नवंबर को होना है. इस बीच, देश भर के नेता बिहार के महापर्व छठ की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पिछले साल पोस्ट की गई उसी तस्वीर का इस्तेमाल करके छठ पूजा की शुभकामनाएं साझा करने के लिए कड़ी आलोचना की है. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस पोस्ट के लिए राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि यह “राजनीतिक ज़रूरत” के चलते किया गया है.

अमित मालवीय ने क्या कहा? 

अमित मालवीय ने कहा कि  “अगर आपको बिहार और उसके त्योहारों से ज़रा भी लगाव नहीं है यहां तक कि हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए भी नहीं  तो आप चुनाव क्यों लड़ते हैं?” मालवीय ने ट्वीट किया, “छठ जैसा पवित्र त्योहार आस्था, परंपरा और विविधता से भरा होता है, लेकिन आप सिर्फ़ दिखावे के लिए महीनों बाद पुरानी सामग्री पोस्ट करते हैं.”

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

चार दिवसीय यह त्योहार जो मुख्यतः बिहार और पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों में मनाया जाता है, 25 अक्टूबर से शुरू हुआ और 29 नवंबर को समाप्त होगा. रविवार को गांधी ने छठ पूजा के पहले दिन लोगों को शुभकामनाएं दीं. विपक्ष के नेता ने ट्वीट किया, “छठ पूजा के महापर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे.”

पोस्ट की आलोचना

हालांकि पोस्ट के साथ दी गई तस्वीर की भी कड़ी आलोचना हुई क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बताया कि यही तस्वीर 2024 में गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई थी. भाजपा ने इस मुद्दे का इस्तेमाल गांधी पर बिहार और उसकी संस्कृति से कटे होने का आरोप लगाने के लिए किया.

महानता नहीं, बल्कि आपकी मजबूरी है-मालवीय

मालवीय ने आगे कहा “आपको बिहार के लोग गंदे लगते हैं, उनके शरीर बदबूदार लगते हैं फिर भी आप मजबूरी में उनसे हाथ मिलाते हैं. उनके त्योहार आपको उत्साहित नहीं करते, लेकिन राजनीतिक मजबूरी के कारण आप उन्हें बधाई देते हैं. यह आपकी महानता नहीं, बल्कि आपकी मजबूरी है.”

उन्होंने गांधी की हाल ही में लैटिन अमेरिका की चार देशों की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार का अपमान करना बंद करो, और अगर तुम इसकी आस्था को नहीं समझ सकते, तो कोलंबिया वापस जाकर अपनी छुट्टियों का आनंद लो.”

बता दें कि कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में गांधी द्वारा यह टिप्पणी कि भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा “लोकतंत्र पर हमला” है, इसकी भाजपा ने कड़ी आलोचना की.

भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि बिहार के लोग ऐसी चालों को समझ जाएंगे और “अब राजद-कांग्रेस गठबंधन” या महागठबंधन को वोट नहीं देंगे.

14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे. इस बेहद अहम मुकाबले में राजद-कांग्रेस गठबंधन एनडीए को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश करेगा, जिसमें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव को और भी रोमांचक बना देगी.

Bihar Election 2025: मधुबन विधानसभा सीट पर अब तक किसका रहा दबदबा? यहां जानें पूरी समीकरण

Advertisement