Home > धर्म > क्या आपने भी घर में देखा है यह छोटा जीव? संकेत हो सकता है बड़ा!

क्या आपने भी घर में देखा है यह छोटा जीव? संकेत हो सकता है बड़ा!

माना जाता है कि जब ये जीव बार-बार घर में दिखने लगते हैं, तो यह किसी ऊर्जा परिवर्तन, आध्यात्मिक संकेत या चेतावनी का प्रतीक हो सकता है. सेंटीपीड को मेहनत, धैर्य और आत्मरक्षा का प्रतीक माना जाता है, जबकि जोंक जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को सोखने और नई शुरुआत का संकेत देती है.

By: Komal Singh | Published: October 28, 2025 11:25:34 AM IST



हमारे घर का माहौल सिर्फ भौतिक चीज़ों से नहीं बनता  वहाँ छोटे-छोटे जीव, तितलियाँ, कीड़े-मकोड़े भी अपने रूप में एक तरह का इशारा देते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें अचानक घर में एक ‌सेंटीपीड या ‌लीच दिख जाए ऐसा रूर नजर आने वाला साधारण दृश्य माना जाता है, पर उन परमाणुओं में हमारी ज़िन्दगी का कोई ना कोई पाठ छिपा हो सकता है. ये जीव हमें यह याद दिलाते हैं कि जीवन में कुछ बातें उऩके डर से बड़ी-हैंजैसे हमारी भावनाएँ, हमारा अंदरूनी संसार तथा हमारे रिश्ते. जब ये छोटे जीव अचानक घर में दिखते हैं, तो यह सिर्फ एक दुर्लभ दृश्यनहीं बल्कि हमारे-आपसे सवाल पूछने का एक मौका भी हो सकते हैं: क्या हमारी ऊर्जा सही-मायने में चल रही है? क्या हम अपने अंदर की आवाज को सुन रहे हैं?

 लीच का दिखाई देना

लीच अक्सर रिश्तों या हमारी ऊर्जा के प्रवाह का प्रतीक माना जाता है. जब यह दिखे, तो सोचिएक्या कोई ऐसा व्यक्ति या परिस्थिति है जो आपकी ऊर्जा चूस रहा हो? यह संकेत हो सकता है कि आपको अपनी सीमाएँ तय करने की जरूरत है. मानव-रिश्तों में स्वयं की रक्षा और स्वस्थ दूरी भी उतनी ही जरूरी होती है जितनी प्रेम-बंधन.

अचानक-देखे गए कीड़े

जब घर में अचानक छोटे-कीड़े दिखाई दें, जैसे कठफोड़वा, जूँ, माइट आदि, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी नींद, स्वास्थ्य या वातावरण में कुछ असंतुलन है. जैसे-जैसे ये जीव उत्पन्न होते हैं, यह हमें याद दिलाते हैं कि हमारी ग्राउंडिंग, स्वच्छता और अंदरूनी शांति बनी रहनी चाहिए. उनके बिना-कारण दिखाई देने का संदेश है.

मकड़ी या चूहे की उपस्थिति

मकड़ी-वास या चूहे-प्रवेश का मतलब यह नहीं कि घर असुरक्षित है, बल्कि यह संकेत हो सकता है कि कुछ बातें हमारे अवचेतन में चल रही हैं. जैसे मकड़ी अपनी जाल बुनती है, वैसे ही हम भी जीवन में किसी जाल में उलझ सकते हैं. यह संकेत हो सकता है कि आपको अपने रिश्तों, संवाद और समझ पर नजर डालने की जरूरत है.

जीव-प्रकृति सीखाती है सहनशीलता व संतुलन

छोटे-छोटे जीव हमें यह भी सिखाते हैं कि जीवन में सहनशीलता और संतुलन कैसे बनाए रखे जाते हैं. जैसे सेंटीपीड बहुत-सी चालों से चलता है, वैसे ही हमें भी अलग-अलग राहों पर चलकर जीवन संतुलित बनाना होता है. यह संकेत है कि आपकी क्षमता, सीमाएँ व रास्ते सभी साथ-साथ चल सकते हैं.

 

 

 

Advertisement