Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ट्विंकल-काजोल के चीटिंग विवाद के बीच दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल, जानें क्या बोली थीं एक्ट्रेस

ट्विंकल-काजोल के चीटिंग विवाद के बीच दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल, जानें क्या बोली थीं एक्ट्रेस

काजोल और ट्विंकल के विवाद के बीच अब दीपिका पादुकोण का चीटिंग पर एक बयान वायरल हो रहा है जो कि उन्होंने पहले कभी किसी इंटरव्यू में दिया था.

By: Kavita Rajput | Last Updated: October 28, 2025 12:02:58 PM IST



काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों रिश्ते में चीटिंग को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. दोनों ने अपने शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (Two Much with kajol and twinkle) में जान्हवी कपूर और करण जौहर के साथ एक गेम सेशन में कहा कि फिजिकल चीटिंग ठीक है लेकिन इमोशनल चीटिंग सही नहीं है. इस बात से जान्हवी सहमत नज़र नहीं आईं और उन्होंने कहा कि इमोशनल की तरह फिजिकल चीटिंग भी उतनी ही बुरी है. इसपर काजोल और ट्विंकल ने जाह्नवी से कहा, तुम अभी छोटी हो इसलिए ऐसा कह रही हो, 40-50 की एज के बाद तुम्हें भी ये बात सही लगेगी. दोनों की चीटिंग को लेकर ये राय वायरल हो गई और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. 

ट्विंकल-काजोल के चीटिंग विवाद के बीच दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल, जानें क्या बोली थीं एक्ट्रेस

दीपिका ने चीटिंग पर कह दी थी ऐसी बात 
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का चीटिंग पर एक बयान वायरल हो रहा है जो कि उन्होंने पहले कभी किसी इंटरव्यू में दिया था. फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने कहा था, कई बार लोग कई कारणों से फैसले लेते हैं और मुझे लगता है कि हम यह सोचने के आदी हो गए हैं कि चीटिंग एक तरह का पाप है.

ट्विंकल-काजोल के चीटिंग विवाद के बीच दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल, जानें क्या बोली थीं एक्ट्रेस

दीपिका ने कहा कि लेकिन उदाहरण के लिए, अगर आप खुद को एक थेरेपिस्ट या काउंसलर की जगह रखें और आपको वास्तव में यह समझना हो कि उस व्यक्ति ने जो किया, वह क्यों किया… मुझे लगता है कि तब आप इसे बहुत अलग नज़रिए से देखने लगेंगे. अब इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे इससे कोई दिक्कत है या नहीं. मैं बस इतना कह रही हूं कि यह सिर्फ यह कहने से कहीं ज़्यादा जटिल है कि मुझे इससे कोई दिक्कत है या नहीं. इसमें बहुत सारे फैक्टर्स शामिल होते हैं.

दीपिका की चीटिंग पर ये राय लोगों के गले नहीं उतरी थी और उन्हें भी ट्रोल किया गया था. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा था, यह कहना कितना मुश्किल है कि धोखा देना बुरा है? यह सही नहीं है. यह एक डील ब्रेकर होना चाहिए, लेकिन कुछ के लिए, यह नहीं है. बस. 

Advertisement