Home > वायरल > Kumar Vishwas की बेटी ने पति संग खिंचवाई रोमांटिक तस्वीरें, लाल ड्रेस में ‘अप्सरा’ बन कैटरीना-करीना को भी दी मात!

Kumar Vishwas की बेटी ने पति संग खिंचवाई रोमांटिक तस्वीरें, लाल ड्रेस में ‘अप्सरा’ बन कैटरीना-करीना को भी दी मात!

Kumar Vishwas Daughter: कुमार विश्वास को किसी की पहचान की कोई जरुरत नहीं है. उनका परिवार और बड़ी बेटी भी काफी फेमस हो चुकी हैं. अग्रता अपनी शादी के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई हैं. लोगों की नजरें अक्सर उनके फैशनेबल अंदाज पर टिक जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की.

By: Preeti Rajput | Published: October 28, 2025 10:39:26 AM IST



Kumar Vishwas Daughter Agrata Vishwas: बॉलीवुड के स्टार किड्स की ही तरह कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटियों पर भी लोगों के नजरे रहती हैं. हालांकि दोनों बेटियों में से किसी का भी फिल्मी जगत से कोई नाता नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों ही चर्चाओं में रहती हैं. कुमार विश्वास के बड़ी बेटी अग्रता शर्मा (Agrata Sharmma) ने इसी साल के शुरुआत में शादी की थी. इस दौरान उनकी शादी और वेडिंग लुक ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. हर त्योहार और खास मौके पर उनका स्टाइलिश लुक वायरल होता रहता है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की. अग्रता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उन्होंने पति पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) को बर्थडे विश कर अपने ग्लैमरस लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. वह लाल ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पवित्र भी काफी स्मार्ट नजर आ रहे थे. 

लाल ड्रेस पहन ढाया कहर 

अग्रता स्टाइल के मामले में काफी आगे रहती हैं. उन्होंने लाल ड्रेस में पति के साथ रोमांटिक फोटे शेयर की. साथ ही फोटो के कैप्शन में एक प्यारा सा मैसेज भा लिखा. हालांकि लोगों के नजरें उनकी स्टाइल पर टिकी रहीं. अग्रता ने इस स्टाइलिश ड्रेस को काफी ग्रेस के साथ कैरी किया था. ड्रेस का रंग और डिजाइन उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. अग्रता ने हाई नेक स्टाइल नेकलाइन वाली ड्रेस चुनी. इस ड्रेस को दो हिस्सों में बनाया गया है. पहले इसे मिनी ड्रेस की तरह एकदम बॉडी फिटेड रखा, फिर बाद में नीचे के पोर्शन को शीयर फैब्रिक से छोटी-छोटी प्लीट्स डालकर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया. स्लीव्स का डिजाइन ड्रेस की ब्यूटी को और भी ज्यादा निखार रहा था. 

अग्रता पर टिकी लोगों की नजरें

हसीना ने रेड ड्रेस के साथ जूलरी को मिनिमल रखा पर रेड लिप्स ने उसे और भी ज्यादा निखार दिया. हाथ में  ब्रेसलेट और रिंग पहन गले में पेंडेंट काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था. से में पति के साथ बाहों में बाहें डाले अग्रता किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. हर बार की तरह अपने स्टाइल से अपनी बीवी के लुक को कॉम्प्लिमेंट किया.  पवित्र और अग्रता कपल फैशन गोल्स को पूरा करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement