Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास फौज, धर्मेंद्र की धमकी ने जब अंडरवर्ल्ड की उड़ाई नींद, नहीं लेते थे पंगा

तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास फौज, धर्मेंद्र की धमकी ने जब अंडरवर्ल्ड की उड़ाई नींद, नहीं लेते थे पंगा

उस दौर में बॉलीवुड के लोगों के बीच अंडरवर्ल्ड का बहुत खौफ था. हालांकि, धर्मेंद्र अंडरवर्ल्ड वालों से बिलकुल भी नहीं डरते थे.

By: Kavita Rajput | Published: October 28, 2025 10:18:41 AM IST



वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को बॉलीवुड का ‘हीमैन’ कहा जाता है. धर्मेंद्र ने अपने दौर की कई चर्चित फिल्मों में काम किया है जिनमें-शोले, धरमवीर, चुपके-चुपके, सीता और गीता, यादों की बारात, फूल और पत्थर आदि शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको धर्मेंद्र और अंडरवर्ल्ड से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. दरअसल, ये बात तब की है जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का दखल कुछ ज्यादा ही हुआ करता था. अक्सर अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग बड़े एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को कॉल करके पैसों की डिमांड किया करते थे और ‘ना’ कहने पर जान से मारने की धमकी देते थे. हालांकि, क्या हुआ जब इसी अंडरवर्ल्ड ने एक रोज धरम पाजी को कॉल किया और धमकी दी…आइए जानते हैं.  

तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास फौज, धर्मेंद्र की धमकी ने जब अंडरवर्ल्ड की उड़ाई नींद, नहीं लेते थे पंगा

जब धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को धमकाया 
एक्टर-फिल्ममेकर सत्यजीत पुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौर में बॉलीवुड के लोगों के बीच अंडरवर्ल्ड का बहुत खौफ था. हालांकि, धर्मेंद्र अंडरवर्ल्ड वालों से बिलकुल भी नहीं डरते थे. पुरी बताते हैं कि एक बार की बात है धर्मेंद्र को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरा काल आया और एक्टर ने बिना डरे उन्हें ही धमकाते हुए कहा, ‘तुम दस-बीस लोग हो और मेरे पीछे मेरे अपने लोगों की पूरी फ़ौज है, तुम आए तो फिर मेरे लोग भी आएंगे, साहनेवाल (पंजाब) से ट्रक भरकर लोग आएंगे, मुझसे पंगा नहीं लेना’. सत्यजीत बताते हैं कि इसके बाद अंडरवर्ल्ड के लोग समझ गए थे कि धर्मेंद्र से पंगा लेना सही नहीं रहेगा. 

तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास फौज, धर्मेंद्र की धमकी ने जब अंडरवर्ल्ड की उड़ाई नींद, नहीं लेते थे पंगा

हमलावर को एक मिनट में काबू किया 
सत्यजीत ने बताया कि धर्मेंद्र की छवी ऐसे ही लार्जर देन लाइफ नहीं बनी. धर्मेंद्र से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिसके चलते लोग आज भी उनकी इज्जत करते हैं. ऐसा ही एक मामला है जब धर्मेंद्र पर एक हमलावर ने चाकू से हमला करने की कोशिश की थी. सत्यजीत बताते हैं कि तब के एक्टर्स आज की तरह बॉडीगार्ड्स लेकर नहीं चलते थे. हमला होते ही धर्मेंद्र ने महज एक मिनट में अकेले ही उस व्यक्ति को काबू कर लिया था.

Advertisement