Delhi UPSC Student Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Murder Case) के तिमारपुर थाना पुलिस ने यूपीएससी छात्र रामकेश मीणा की हत्या मामले में एक नया खुलासा किया है. इस मामले में बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान (Amrita Chauhan) और तीन आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अमृता चौहान और रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) की मुलाकात इसी साल मई में हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई. लेकिन 5 महीने में ही कुछ ऐसा हुआ कि अमृता ने मीणा की हत्या करने का फैसला किया. दिल्ली पुलिस ने अब इसका खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बांठिया ने जानकारी देते हुए कहा कि “6 अक्टूबर को हमारे पास एक आग की कॉल आई थी कि ब्लास्ट होने से आग लग गई है. टीम मौके पर पहुंचती है और शुरुआती जांच शुरू होती है. धीरे-धीरे हमारे सामने तथ्य आते हैं कि ये हादसा नहीं हत्या है. CCTV की जांच संदेहास्पद गतिविधि हमें दिखी. हमने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. महिला ने बताया कि मृतक के पास उसकी कोई वीडियो थी जो वो डिलीट नहीं कर रहा है. इसलिए उसने साजिश को अंजाम दिया है. सभी आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिए.”
लड़की की बनाई गई थी अश्लील वीडियो
पुलिस ने मृतक और आरोपियों के दो मोबाइल फोन और कुछ सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि “लड़की ने कहना था कि रामकेश ने गुप्त रुप से आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे. जिसे रामकेश मीणा ने डिलीट करने से मना कर दिया था. इसी कारण वह काफी ज्यादा परेशान चल रही थी. जिसके बाद उसने हत्या की साजिश को अंजाम दिया. अमृता ने अपनी यह परेशानी सुमित कश्यप को बताई थी. जिसके बाद उसने दोस्त संदीप को हार्ड डिस्क वापस लाने के लिए कहा था. “
इस तरह दिया हत्या को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, अमृता बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा है. साथ ही उसे क्राइम सीरीज देखने का काफी ज्यादा खौक है. उसने हत्या करने के बाद उसे आग की घटना दिखाने की भी कोशिश की थी. तीनों ने मिलकर रामकेश मीणा को पीटा और गला घोंटकर मार डाला. उसके बाद उसके मृत शरीर पर तेल, घी और शराब डाल दी. पीड़ित के सिर के पास एक गैस सिलेंडर रखा, रेगुलेटर खोला और आग लगा दी. फिर अमृता ने घटना के बाद अंदर से फ्लैट का लोहे का गेट बंद कर दिया था. उसने मीणा का फोन, दो लैपटॉप और दूसरी चीजें भी चुरा ली थी. एक घंटे बाद सिलेंडर खुद फट गया और वह पूरी तरह से जल गया. परिवार ने बीएनएस की धारा 287/106(1) के तहत एफआईआर 467/25 दर्ज करा दी है.